हेपोटाइटिस पर मेरठ सहारनपुर मंडल ये आए फार्मिसिस्टों को दिया प्रशिक्षण

हेपोटाइटिस पर मेरठ सहारनपुर मंडल ये आए फार्मिसिस्टों को दिया प्रशिक्षण

Share This Post

मेरठ। मेडिकल कालेज मेरठ  प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता के नेतृत्व में दिन-प्रतिदिन प्रगति कर रहा हैं। इसी क्रम में  शनिवार  को राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंर्तगत वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम की एक दिवसीय प्रशिक्षण में वेस्ट यूपी मे मेरठ,सहारनपुर,बिजनौर,नोएडा आदि से आये फार्मासिस्ट को प्रशिक्षित किया गया। सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

कार्यशाला में डॉ रितु गुप्ता सहा. आचार्य फार्मेसी विभाग ने हेपेटाइटिस बी वायरस के इतिहास के बारे में विस्तार से वर्णन किया, डॉ राहुल सिंह सहा. आचार्य फार्मेसी विभाग ने  हेपेटाइटिस सी वायरस के इतिहास के बारे में सभी फार्मासिस्ट को विस्तारपूर्वक बताया। डॉ विवेक ऋषि सहा. आचार्य व डॉ रचना सेमवाल सहा. आचार्य मेडिसिन विभाग ने हेपेटाइटिस के उपचार के विषय में चर्चा की।

हेपेटाइटिस मॉडल ट्रिटमेंट सेंटर मेडिकल कालेज मेरठ के प्रभारी अधिकारी डा अरविंद कुमार ने बताया कि देश में हैपेटाइटिस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए भारत सरकार ने राष्ट्रीय वायरल हेपटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम को विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई के दिन 2018 में शुरू किया।जिसका लक्ष्य 2030 तक भारत  हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त कराना है।

हैपेटाइटिस के लक्षण 

भूख का कम लगना, शरीर में कमजोरी लगना, आंख पिसाब एवम त्वचा का रंग पीला होना, मिचली आना, हल्का बुखार होना, सिर एवम पेट में दर्द का रहना, जोड़ों में दर्द रहना आदि हैं।

हेपेटाइटिस बी एवम सी का संक्रमण कैसे फैलता है- 

हेपेटाइटिस का संक्रमण उपयोग किए गए इंजेक्शन अथवा सिरिंज का पुनः उपयोग, इंजेक्शन की सुइयों का साझा किया जाना, टैटू, शारीरिक अंग जैसे नाक, कान व अन्य अंगों को भेदने के लिए संक्रमित सुई का उपयोग, रेजर, ब्लेड, नेल कटर, टूथ ब्रश का साझा करना, असुरक्षित समलैंगिक अथवा विषमलैंगिक यौन संबंध बनाना, संक्रमित रक्त एवम रक्त उत्पाद का संचार, डायलिसिस आदि।

हैपेटाइटिस बी के संक्रमण का मां से शिशु को संचरण एवं उपचार-

सभी गर्भवती महिलाओं को हेपेटाइटिस बी की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर कराना चाहिए एवम धनात्मक पाई गई गर्भवती महिलाओं को प्रसव स्वास्थ्य केंद्र पर ही करना चाहिए। नवजात शिशु को जन्म के 24 घंटे के भीतर हेपेटाइटिस बी के पहले टीके की खुराक दिया जाना अनिवार्य है।

भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी जिला मुख्यालयों पर ट्रिटमेंट सेंटर को जिला अस्पतालों में स्थपित किया गया तथा सरकारी मेडिकल कलेजों को मॉडल ट्रिटमेंट सेंटर बनाया गया। सभी जिला अस्पतालों एवम माडल ट्रिटमेंट सेंटर पर सभी जांच एवम दवा निःशुल्क उपलब्ध है।

हेपेटाइटिस बी एवं सी हेतु कौन-कौन सी जाँच कराये-

यदि किसी व्यक्ति को हेपेटाइटिस का लक्षण है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें एवम जांच कराएं। पैथोलॉजी विभाग में उपलब्ध जांचे एस जी ओ टी, एस जी पी टी एवम बिलुरुबीन,वायरल मार्कर टेस्ट जैसे एच बीए स ए जी, एंटी एच सी वी एवं इनके वायरल लोड की जांच कराकर रोग की गंभीरता को मापा जा सकता है।उज्जवल ने सभी फार्मासिस्ट को एनवीएचसीपी पोर्टल पर डेटा एंट्री तथा दवा वितरण के संबंध में जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार ,मेडिसिन तथा फार्मेसी विभाग को बधाई दी।

इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डा एस के पालीवाल,डा विभु साहनी,मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा आभा गुप्ता,डा योगिता सिंह, डा प्रदीप कुमार, डा स्नेहलता वर्मा,डा अमरेन्द्र चौधरी,डा नीरज,डा वंदना एवं मेडिसिन विभाग के जुनियर रेजिडेंट डॉक्टर, मेडिसिन/फार्मेसी विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

More To Explore

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में विरासत रिसोर्ट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को किया गया लाभान्वित

मेरठ 12.11.2024 उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में आज विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 55 हिन्दू एवं 34 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा0 विधायक

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मेरठ 12.11.2024 आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

Read More »

तेज़ रफ्तार डंफर ने 10वीं के 16 वर्षीय छात्र को कुचला,छात्र की मौत,परिवार में मचा कोहराम

मेरठ के रिठानी में दिल्ली रोड पर डंपर ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला यश (16) सड़क पर गिर गया। पीछे से आए टेंपो ने उसे कुचल दिया। यश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चचेरा भाई घायल हो

Read More »

ई रिक्शा सवार महिला के पर्स से उड़ाये रुपये,महिलाओं की बनाया जा रहा निशाना,जूनियर गैंग हुआ सक्रिय

मेरठ में ई-रिक्शा में सवार महिलाओं ने एडवोकेट की पत्नी का पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 13500 रुपए रखे थे। एडवोकेट का कहना है कि महिलाओं का गैंग ई-रिक्शा में घूमता है और महिलाओं को शिकार बनाता है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि सीसीटीवी चेक

Read More »

एसएसपी मेरठ विपिन टाडा ने कहा पीड़ित परिवार का हर सम्भव सहयोग किया जायेगा

मेरठ के रहने वाले छात्र प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में नृसंश हत्या कर दी गई। अहमदाबाद में रोड रेज की घटना के दौरान प्रियांशु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद अब प्रियांशु जैन मेरठ पहुंचे। परिजनों ने नम आंखों के साथ प्रियांशु जैन का अंतिम संस्कार

Read More »

सी ए टी सी- 268 में ड्रिल नर्सरी के माध्यम से कैडेटस् ने सीखा सैल्यूट करने का तरीका।

70 उत्तर प्रदेश वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन एन सी सी कैडेटस् को पी टी एवं योगा का अभ्यास कराया गया। कैम्प में अतिथि प्रवक्ता के रूप में अनिरूद्व आई क्लीनिक पल्लवपुरम् मेरठ से पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ

Read More »

वैंकटेश्वरा संस्थान की ओर से एतिहासिक गंगा मेले में “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत – पालीथीन मुक्त भारत” अभियान के तहत “सघन स्वच्छता अभियान

मेरठ।आज श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा एतिहासिक गंगा मेले में “क्लीन इंडिया- ग्रीन इंडिया” अभियान के तहत “सघन स्वच्छता अभियान” चलाया गया, जिसमे संस्थान प्रबंधन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने दा आर्यन स्कूल के साथ मिलकर मुख्य गंगा घाट की सफाई करते हुए लोगो को “पालीथीन मुक्त भारत” का संदेश

Read More »

हाथ मे तलवार लेकर लोगो को धमकाते सोशल मीडिया पर युवक की वीडियो वायरल

मेरठ में सड़क पर तलवार लेकर धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।पारिवारिक विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसमें से एक शख्स तलवार लेकर सड़क पर उतर आया। और दूसरे पक्ष के आरोपियों को धमकता हुआ नजर आया। इस पूरी घटना का वीडियो लोगों

Read More »

अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने अंतराष्ट्रीय ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों अन्ना रेड्डी गेमिंग एप के जरिये लोगो को पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी करते थे। इन तीनो आरोपियों के पास

Read More »