मेरठ। शनिवार को इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा प्राचार्य अनीता राठी के संरक्षण में तथा आई एन पी जी कॉलेज की आई क्यू ए सी समन्वयक दीप्ति कौशिक के निर्देशन में फफूंडा ग्राम में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात समाज सेविका डॉक्टर अनुभूति चौहान रहीं तीनों इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा सिंह, डॉ. एकता चौधरी एवं मीनू शर्मा, ने पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिह्न देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ. अनुभूति ने स्वयं सेविकाओं को नारी शक्ति महिला सुरक्षा के बारे में बताते हुए इन्हें जीवन में आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा भी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे बताते हुए कहा कि स्वयं जागरूक होना एवं लोगों के प्रति जागरूक करना है। द्वितीय सत्र में स्वयं सेविकाओं को टोलियों में विभाजित कर उनको विविध कार्यभार भी दिये गए कार्यक्रम का संयोजन प्रथम द्वितीय एवं तृतीय इकाई के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा सिंह, डॉ. एकता चौधरी, एवं मीनू शर्मा ने किया स्वयं सेविकाओं ने उत्साह पूर्वक इस आयोजन में भाग लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश, धर्मवीर, गौरव, एवं आशीष आदि का सहयोग रहा।