मेरठ। वार्ड नम्बर 79 के पूर्व पार्षद ने नौंचदी मैदान स्थित बाले मिंया कब्रिस्तान में हो रहे निर्माण पर सवाल उठाए है। उनका आरोप है विकास कार्याे में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देते हुए जांच की मांग की है।
डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि नौचन्दी ग्राउन्ड स्थित बाले मियां कब्रिस्तान में विधायक मेरठ शहर की विधायक निधि से रास्तों का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें घटिया सामग्री इस्तेमाल की जा रही है रास्ते में लगने वाली इन्टरलॉकिंग टाईल्स Non (ISI) Mark लगाई जा रही है।
उपरोक्त रास्तों का निर्माण लगभग दो वर्ष पूर्व किया गया स्थल पर नगर निगम के शिलापट कुछ लगे है कुछ शिलापटों को निशानी मिटाने के उद्देश्य से तोड़ा गया है उनके द्वारा नगर निगम से जानकारी की गयी तो पता चला नगर निगम, मेरठ के विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना ही अनेकों स्थानों पर नगर निगम द्वारा बनाये गये रास्तों को तोड़ कर दोबारा बनाया जा रहा है जो कि नियम विरूद्ध है।उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।