बुलंदशहर के जहांगीरपुर क्षेत्र की कपना नहर में दो दिन पहले डूबे लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया था। जो मंगलवार रात को खत्म कर दिया। अब केवल पीएसी के तैराक और स्थानीय गोताखोर लापता छह वर्षीय रिया और 17 वर्षीय प्रशांत की तलाश कर रहे हैं।
ककोड़ क्षेत्र के शेरपुर गांव से रविवार रात को बारात अलीगढ़ जा रही थी। इसमें बारातियों की एक कार देरी से रवाना हुई थी। जो जहांगीरपुर के कपना पुल पर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। इसमें कार सवार मनीष (20), उसकी बड़ी बहन कांता (26), अंजली (18),मनीषा, मनीषा की छह वर्षीय बेटी, 17 वर्षीय प्रशांत, 35 वर्षीय कैलाश और चालक अर्जुन डूब गए थे।
इसमें स्थानीय लोगों ने नहर में कूद कर तभी मनीषा और अर्जुन को तभी निकाल लिया था। मनीष, अंजली और कांता कार में फंसे रह गए, जिससे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई और उनका शव कुछ देर बाद निकाला गया था। इसके बाद कैलाश, रिया और प्रशांत की तलाश के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व पीएसी के तैराक नहर जांच कर रहे थे। सोमवार दोपहर को अलीगढ़ के खैर में कैलाश का शव भी मिल गया। अभी रिया व प्रशांत की तलाश की जा रही है।
एनडीआरएफ निरीक्षक मयंक कुमार का कहना है जहांगीरपुर, सिकंदराबाद और अलीगढ़ क्षेत्र में जांच की गई। बच्ची और किशोर की जानकारी नहीं मिल पाई है। मंगलवार शाम को रेस्क्यू खत्म करके टीम वापस आ गई।
थाना प्रभारी यंग बहादुर सिंह ने कहा कि लापता बच्ची व किशोर की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला