जिन लोगों ने होली पर घर आने के लिए ट्रेन नो में पहले से टिकट आरक्षित नहीं कराया उन्हें अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा होली के मध्य नजर मेरठ से होकर गुजरने वाली सभी मुख्य ट्रेन फुल हो चुकी है मार्च के अंत तक टिकट नहीं है ऐसे में तत्काल टिकट का ही सहारा है यदि रेलवे ने मेरठ से होकर गुजरने वाली कोई होली स्पेशल ट्रेन चला दी तो यह यात्री के लिए बड़ी राहत होगी इस बार 24 को होली और 25 मार्च को दुल्हन डी का पर्व मनाया जाएगा होली के आसपास की तारीखों में मेरठ से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में अब और डॉ दोनों की ओर से आरक्षित टिकट नहीं है ।
मुंबई में लोकमान्य टर्मिनस से हरिद्वार के बीच चलने वाली एसी स्पेशल एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट 95 तक पहुंच गई 21 मार्च को रस भी 111 25 मार्च को रस 84 तक है मुंबई से अमृतसर के बीच चलने वाली गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में भी स्लीपर में वेटिंग 149 तक पहुंच गई है बर्थ एक में भी प्रतीक्षा सूची 138 पर चल रही है हरिद्वार से बांद्रा तक चलने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस में भी वेटिंग 58 और आज एक 67 तक पहुंच चुकी है कोच्चि वाली में वेटिंग लिस्ट 97 और रस 75 तक चल रही है योग नगरी ऋषिकेश से अहमदाबाद एक्सप्रेस में भी होली पर्व पर सीटों के लिए मारामारी रहेगी इस महत्वपूर्ण ट्रेन में 20 मार्च को वेटिंग लिस्ट 170 तक पहुंच गई है।
मेरठ के यात्री ऊना तक करेंगे रेल यात्रा
मेरठ जनपद के यात्री अब हिमाचल प्रदेश के उन तक सीधी रेल यात्रा कर सकेंगे रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19307 19308 इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस का 14 मार्च से ऊना हिमाचल प्रदेश तक विस्तार किया है उत्तर रेलवे के मुख्य जंक्शन पर अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 14 मार्च को 19307 इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस पुणे हिमाचल तक चलेगी चंडीगढ़ में 5:00 बजे जाकर यह रेलगाड़ी यहां से प्रातः 5:10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 8:35 पर उना हिमाचल पहुंचेगी।
दो दिन मेरठ से जाएगी दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस
शामली स्टेशन पर काम के चलते 8 मार्च तक दिल्ली शामली सहारनपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित चल रहा है ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 14305 दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस के साथ और 8 मार्च को दिल्ली गाजियाबाद मेरठ सिटी टपरी जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा वापसी में 14306 हरिद्वार दिल्ली एक्सप्रेस भी साथ और 8 मार्च को शामली के बजाय टपरी मेरठ सिटी गाजियाबाद दिल्ली के रास्ते होकर जाएगी