आज दिनांक -09.03.2024 को जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में रेडियो एस.डी. 90.8 एफ.एम. के स्टूडियो का उद्घाटन श्री ध्रुव कुमार, चेयरमैन, एस.डी.90.8 एफ.एम. एवं सीताराम शर्मा, जेल अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उक्त उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि गण ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया
जिसमें बंदियों ने नृत्य, गायन, मॉडलिंग आदि कला का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें देशभक्ति, धर्म-आस्था एवं भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक देखने को मिली। इस अवसर पर बोलते हुए श्री मयंक जायसवाल, न्यायाधीश ने कहा कि कारागार में रेडियो स्टूडियो का उद्घाटन प्रशंसनीय पहल है।
जिससे बंदियों का मनोरंजन होने के साथ ही मानसिक व बौद्धिक रूप से उत्थान भी होगा। साथ ही भविष्य में भी बंदियों के हित एवं कल्याण में कारागार में उक्त प्रकार के कार्यक्रमों के चलाये रखने की कामना की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने एस.डी. 90.8 एफ.एम. की समस्त टीम व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेल में रेडियो स्टूडियो की स्थापना एक अद्भुत पहल है।
जिससे बंदियों में चेतना जागृत होगी। बीते कुछ समय में किये गये अथक प्रयासों से ही कारागार में उक्त स्टूडियो की स्थापना का सपना साकार हो पाया है। उत्तर प्रदेश की जेलों में यह अपने आप में एक अनूठी पहल है, जिससे कारागार में निरुद्ध बंदियों को सांस्कृतिक एवं मानसिक लाभ होगा। कारागार के इतिहास में उक्त कार्यक्रम अविस्मरणीय है। इस अवसर पर बंदियों में से जावेद, सलमान, इमरान जोजो, किशन आदि ने डांस प्रस्तुति दी तथा फरमान ने गायन की अपनी कला के प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित किया तो वहीं बाहर से आये रेडियो एस.डी. 90.8 एफ.एम के कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से सभी को अभिभूत किया।
बंदियों ने इस कार्यक्रम में भरपूर आनंद लिया। बंदियो ने इस कार्यक्रम की लंबे समय से तैयारी की थी, जिसमें सभी बंदीगण उत्साहित नजर आये। कार्यक्रम में एस.डी. 90.8 एफ.एम. के चेयरमैन श्री ध्रुव कुमार ने बंदियो के कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के अथक प्रयासों से ही बंदियो के कल्याण एवं उत्थान की मंशा से कारागार में रेडियो एस.डी. 90.8 एफ.एम के स्टूडियो की स्थापना संभव हो पायी है। इसके लिए समस्त एस.डी. परिवार इनका धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है।
कार्यक्रम का संचालन सानू ने किया। कार्यक्रम में द एस.डी. कालेज एसोसिएशन/परिवार की ओर से श्री हरि भूषण, श्री निरंकार स्वरूप, श्री आशीष सरीन व श्री सिद्धार्थ शर्मा, डायरेक्टर रेडियो एस.डी. एफ.एम., राहुल, सानू, हर्शल, विपिन, श्रेया, दीया आदि विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर जेलर राजेश कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी डाॅ॰ परितोष मुद्गल शर्मा, उप-जेलर श्री हेमराज सिंह, सुश्री मेघा राजपूत, श्री यशकेन्द्र यादव एवं समस्त कारागार स्टाफ आदि मौजूद रहे।