मेरठ में दिनांक 13 -03-2024 आज आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जिलाधिकारी मेरठ को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शिवकुटी मंदिर परिसर में खाली भूखंड पर वीरेंद्र अग्रवाल आदि द्वारा कब्जा किए जाने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया।
आप जिला अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर सन 1974 में आवास विकास द्वारा विकसित किया गया था। आवास विकास द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर की संपूर्ण भूमि को अधिग्रहण कर ट्रांसपोर्ट व्यवसाइयों को उपलब्ध कराई गई थी।
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में प्राचीन शिवकुटी मंदिर व समाधि स्थल कई दशकों से लोगों की आस्था का प्रतीक बना रहा है। हाल ही में उपरोक्त भूमाफियाओं द्वारा मंदिर प्रांगण की भूमि को खाली देख अवैध नकली कागज तैयार कर भूखंड पर कब्जा कर दुकान बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन को गुमराह करते हुए कब्जा करने की दो बार कोशिश हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ द्वारा भी उपरोक्त मंदिर की भूमि को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु कुछ अधिकारियों की भू माफिया के साथ संलिप्तता मुश्किलें खड़ी कर रही है ।
अंकुश चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन से निवेदन किया गया की मंदिर की भूमि की जांच कर मंदिर लोगों का आस्था का प्रतीक बना रहने दिया जाए और साथ ही भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए दंडित किया जाए। उन्होंने कहा कि हमने यह भी निवेदन है उपरोक्त माफिया मंदिर की जमीन कब्जाने में लगे हैं उनकी निजी संपत्ति की भी जांच कराई जाए ताकि भविष्य में वह किसी भूमि को कब्जाने की कोशिश ना करें तथा उनके द्वारा पूर्व में कब्जाई गई भूमि का भी पता लगाकर कब्जा मुक्त कराई जाए। जिलाधिकारी महोदय ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।