मेरठ : भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता नगलामल शुगरमिल पर किसानों के साथ मारपीट को लेकर पीड़ित किसान के साथ एसएसपी दफ्तर का घेराव किया और नगलामल शुगरमिल के कर्मचारियों पर मारपीट करने और गाली गलौच करने के मामले में गिरफ्तारी की माग की कार्यवाही पूरी ना होने पर एसएसपी दफ्तर के बाहर पंचायत करने का किया ऐलान।
मेरठ के थाना मुंडाली नगलामल शुगरमील पर किसानों के साथ बदसलूकी ओर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान आज सेकड़ो की संख्या में एसएसपी कार्यालय पहुचे ओर नगलामल शुगर मिल मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान अपने गन्ने से भरी बुग्गी ओर ट्रैक्टर लेकर जाते है ताकि शुगरमिल में वो अपने गन्ने को बेच कर अपने परिवार का गुजारा कर सके । शुगर मिल का ये हाल है कि जो किसान जाता है उसके साथ शुगर मिल के लोग गाली गलौच करते है यहां तक कि विरोध करने पर मारपीट करते है।
नगलामल का रहने वाला किसान लेखपाल पुत्र जगमाल का आरोप है कि वो अपने गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर शुगर मिल गया था। और नियमानुसार अपनी ट्रॉली को लेकर अपने नम्बर आने का इंतज़ार कर रहा था। तभी कुछ लोग उसके पास आये और अचानक गाली गलौच कर उसके साथ मारपीट की गई जिससे वहां खड़े किसानों ने इसका विरोध किया तो शुगर मिल में काम करने वाले कर्मचारियों ने उनके साथ लाठी डंडे से उनपर हमला बोल दिया जिससे लेखपाल बुरी तरह घायल हो गया लेखपाल के अंदुरी चोट आई है।
लेखपाल का कहना है कि ये पहली बार नही हुआ है जब किसी किसान के साथ शुगरमिल के लोग मारपीट नही करते है फिर बाद में समझौता कर लेते है इससे इनकी दबंगाई ओर गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। लेखपाल भारतीय किसान यूनियन भानू का सदस्य है। ओर सेकड़ो की संख्या लेकर एसएसपी दफ्तर पहुच कर जिंदगी करने वालो के खिलाफ गिरफ्तारी करने की मांग की है और कहा है कि अगर मांग पूरी नही की गई तो एसएसपी कार्यालय को अपना घर बना कर यही किसान पंचायत करेगा।नार न्याय मांगेगा।
वही किसानों की समस्या सुन एसएसपी दफ्तर में मौजूद एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है और थाना मुंडाली थाना प्रभारी को जांच करने के आदेश दीये है।