मेरठ बक गंगानगर थाना क्षेत्र के गाँव रजपुरा में 11वी क्लास की छात्रा ने फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया। छात्रा का शव उसके कमरे में लगे पंखे में लटका हुआ मिला है। म्रतक छात्रा के घर मे कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद थाना गंगानगर पुलिस मौके पर पहुची ओर शव को पंखे से उतारा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
गंगानगर के मवाना रॉड स्थित गाँव रजपुरा निवासी आराध्या पुत्री सोनू ने अपने घर के कमरे में लगे पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद मृतक के परिवार वालो में कोहराम मच गया। मृतक छात्रा की माँ ने बताया की वह रविवार की रात अपने कमरे में सोने के लिये चली गई थी। सोमवार दोपहर 12 बजे तक जब आराध्या अपने कमरे से नही निकली तो उसकी माँ उसको उठाने कमरे में गई।
कमरा ना खुलने पर माँ ने जब आराध्या के कमरे के गेट को खोला तो आराध्या को पंखे से लटका देख उसके होश उड़ गये ओर घर मे कोहराम मच गया। माँ ने बताया कि आराध्या 11 कक्षा की छात्रा है। ओर गंगा नगर डिवाइडर रॉड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हाल ही में 10 वी की परीक्षा पास कर 11 वी क्लास में आई थी। मृतक आराध्या की माँ एक प्राएवेट स्कूल में टीचर है। आराध्या के पिता सोनू गाँव मे खेती करते है अराधया का छोटा भाई 9वी का छात्र है।
पुलिस ने मौके पर पहुच कर फॉरेन्सिक टीम द्वारा कमरे से कुछ सेम्पल लिए है । पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। सुसाइड की वजह अभी क्लियर नही हो रही है।
वही थाना प्रभारी ओमवीर गुप्ता का कहना है कि सुसाइड की वजह अभी प्रकाश में नही आई है। पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने पर पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी