मेरठ के रोहटा थानाक्षेत्र में बुधवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। हालांकि मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। वही थाना पुलिस ने मौके पर पहुच कर जांच शुरू कर दी है।
रोहटा थानाक्षेत्र में बुधवार कालीना गांव के जंगल में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यहां एक व्यक्ति को पहले जंगल में बंधक बनाया गया और आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। हालांकि ऐन वक्त पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस के जरिए गंभीर हालत में झुलसे व्यक्ति को पुलिस ने मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि आग लगा हुआ व्यक्ति जली हुई हालत में पास के गांव रजापुर से कालीना के गांव में जंगल की ओर दौड़ता हुआ जान बचाने के लिए भागा, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। बाद उसे एक खेत में जली हुई हालत में पड़ा हुआ देखा गया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि गंभीर हालत में झुलसे व्यक्ति के सही ढंग से नहीं बोल पाने के कारण नाम पता मालूम नहीं चल सका है।
पुलिस ने बताया कि जिस जगह घटना हुई है, वह गांव के एक चिकित्सक का खेत है। जहां उसे बंधक बनाकर जलाया गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं जिंदा व्यक्ति को आग लगाकर जलाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी