होली से पहले मेरठ में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल लगी है। मेरठ में पुलिस ने 51 किलो गांजे के साथ पांच तस्करों को दबोचा लिया है। बताया जा रहा है कि तस्कर उड़ीसा से गांजे की खेप ला रहे थे। ओर होली के मौके पर भारी मात्रा में सप्लाई करने वाले थे।
मेरठ में एसओजी और थाना पुलिस ने 51 किलो गांजे के साथ पांच आरोपी तस्कर गिरफ्तार किए है। आरोपियों के पास से 70 हजार रुपये की नगदी के साथ एक कार भी बरामद की है। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है। ये तस्कर उड़ीसा से गांजे की खेप ला रहे थे। इन्हें शामली और हरियाणा के शहरों में सप्लाई की तैयारी की जा रही थी। जब्त गांजे की कीमत पांच लाख रुपये बताई गई है।
सीओ दौराला शुचिता सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार में सवार पांच युवक दिल्ली से गांजे की खेप लेकर हरियाणा की ओर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की। ओर पुलिस ने लखवाया गांव के सामने आ रही एक सफेद रंग की कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर चालक ने कार दौड़ा दी। जिसका पीछा कर बाद में कार को कब्जे में ले लिया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को कार के अंदर से 51 किलो गांजा बरामद हुआ।
पुलिस कार सहित आरोपियों को लेकर थाने लाई। आरोपियों में जन्नूर अहमद पुत्र बशीर अहमद, मोहम्मद अलीम पुत्र वकील अहमद, खुर्राम पुत्र खालिद निवासी कैराना जिला शामली, आसिफ पुत्र रफी निवासी छपार और रिजवान पुत्र नसीमुद्दीन निवासी सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर हैं। आरोपियों के पास से लगभग 70 हजार रुपये बरामद किए गए। सीओ ने बताया कि पुलिस गांजे की खेप खरीदने वालों की तलाश कर रही है।
छोटे पैकेटों में कर रखी थी पैकिंगगांजा तस्करों ने बताया कि वह काफी समय से उड़ीसा से गांजा लाकर मेरठ व आसपास के जिलों में माल भेजते रहे हैं। वह छोटे पैकेटों में गांजे की पैकिंग करते थे। इसके चलते वे रेलवे पुलिस की नजर में नहीं आ सके। आरोपियों ने बताया कि वे शामली और हरियाणा में माल की सप्लाई करने वाले थे।
तीन साल पहले भी रोहटा फ्लाईओवर के पास मेरठ पुलिस ने चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी थी। पकड़े गए आरोपी नेपाल के थे। आरोपी उड़ीसा से ही चरस लेकर मेरठ पहुंचे थे। उड़ीसा से ही आसपास के राज्यों में चरस सप्लाई की जा रही है। जिले में अब तक चरस गांजा सहित कई करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त किया जा चुका है।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी