मेरठ में रिटायर्ड दारोगा के बेटे ने निजी दुश्मनी निकलने के लिये उसके ऊपर पिटबुल अटेक कराया गया। पिटबुल के अटेक से दरोगा के बेटे का पैर बुरी तरह लहुलुहान हो गया। बताया जा रहा है कि पड़ोसी होमगार्ड के बेटे ने दबंगाई दिखाने के लिए अपने पिटबुल से अटेक कराया था।
मेरठ के ब्राहपुरी थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे कुलदीप 35 वर्ष पर पिडबुल ने अटेक कर दिया। पीड़ित ने पिटबुल अटेक का आरोप पड़ोस में रहने वाले होमगार्ड के बेटे अंकुश पर लगाया है। आरोप लगाया है कि अंकुश ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिये पिडबुल का अटेक कराया है। वही पिडबुल ने कुलदीप के पैर में कई जगह काट लिया है।
पुलिस के मुताबिक ब्राहपुरी सुनारों की धर्मशाला निवासी सेवानिवृत्त दरोगा ब्रह्मानन्द के बेटे कुलदीप वर्मा हएड्रिल से संविदा कर्मचारी है। पीड़ित ने बताया कि मकान के सामने ही होमगार्ड दाताराम परिवार के साथ रहता है। उसके बेटे अंकुश की दूध की डेरी है। उसने पिडबुल डॉग को पाल रखा है। कुछ दिन पहले उसके भांजे त्रिशू से कुलदीप की कहा सुनी हो गई थी। इसी का बदला लेने के लिये उसने पिडबुल अटेक कराया।
शनिवार शाम अंकुश ने कुलदीप वर्मा पर पिडबुल छोड़ दिया था। पिडबुल के हमले से कुलदीप लहूलुहान हो गया था। कुत्ते ने कुलदीप के पैर पर कई जगह काट रखा था। आरोप है कि अरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद कुलदीप को पुलिस ने मौके पर पहुच कर जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया। पीड़ित की ओर से अरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई।
सीओ ब्रह्मपुरी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ थाना ब्राहपुरी में मुकदमा लिखा जा चुका है पुलिस आरोपी को बुला कर पूछताछ कर आगे की कार्यवाही करेगी घायल को उपचार के लिये अस्पताल भिजवा दिया गया है।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी