सरधना के थाना नगर में लगातार दूसरे दिन एक और अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता कुलदीप त्यागी से व्हाट्सएप कॉल पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर 50 हजार की मांग की है।
पीड़ित अधिवक्ता ने अरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। अधिवक्ता कुलदीप त्यागी पुत्र रामपाल त्यागी निवासी गांव महादेव ने बताया कि उनके पास चार व्हाट्सएप काल आई। इसमे एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारा पुत्र लक्षयदीप त्यागी मर्डर केस में बिहार में फंस गया है। वह फिलहाल थाने पर बैठा है। अगर अपने बेटे को छुड़वाना चाहते हो तो ऑनलाइन 50 हजार रुपये भेज दो। पीड़ित ने घर पर फोन किया तो पता चला कि बेटा घर पर ही था।
इसके बाद अधिवक्ता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। ब्रहस्पतिवार को भी व्हाट्सएप काल पर ही पूर्व बार अध्यक्ष सैयद आरिफ अली से रंगदारी मांगी गई थी।
इस मामले में थाना सरधना में वकीलों ने तहरीर देकर मामले को गम्भीर बताया और कहा कि इस तरह लोगो को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने वालों के हौसले बुलंद हो रहे है अगर इस पर पुलिस जल्द लगाम नही केसेगी तो अपराधी अपराध करने और रंगदारी मांगने को बढ़ावा देते रहेंगे।
थाना प्रभारी ने भी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। और काल करने वालो की मोबाइल नम्बर की भी काल ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। की ये कॉल किसने ओर कहा से की है ताकि आरोपी तक पहुँचा जा सके।