मेरठ के थाना पल्लपुरम थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में शनिवार की रात 6 लोगो का परिवार बुरी तरह आग से झुलस गया। यह एक घर मे मोबाइल चार्जर में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। धीरे धीरे आग लग गई। आग बिस्तर में लगने से पति पत्नी और दो बच्चे बुरी तरह आग में झुलस गए। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुच कर आग पर काबू पाया। घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया जहाँ घायलो की हालत गम्भीर बनी हुई है।
मामला थाना पल्लपुरम क्षेत्र के जनता कॉलोनी का है। मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा निवासी जानी पुत्र महेंद्र अपनी पत्नी बबिता ओर चार बच्चे सारिका,निहारिका,गोलू ओर कालू, के साथ मेरठ के जनता कॉलोनी स्थित पप्पू के मकान पर किराये पर रहता है। जॉनी दिहाड़ी मजदूर है। होली के कारण वे शनिवार को घर ही था। शाम के समय जॉनी ओर उसकी पत्नी बबिता होली के पकवान बना रहे थे। चारो बच्चे कालू 5 वर्ष ,गोलू 6 वर्ष ,सारिका ,निहारिका 8 वर्ष कमरे में थे। कमरे के अंदर ही मोबाइल चार्जर लगा हुआ था। कमरे में शार्ट सर्किट हुआ और मोबाइल चार्जर में अचानक धमाका हुआ जिससे पूरे कमरे में आग लग गई।
आग धीरे धीरे कमरे में लगे परदों ओर कपड़ो के साथ बेड के गद्दों में लगने लगी। बेड पर फोम के गद्दों की वजह से आग गद्दो में लगने लगी आग ने भयानक रूप लेलिया ओर जिससे बच्चे आग की चपेट में आ गये। आग लगते देख जानी की पत्नी बबिता ओर बड़ी बेटी सारिका कमरे की तरफ दौड़ पड़ी और कमरे में बच्चो को आग से बचाने का प्रयास करने लगी जिसकी वजह से वो भी आग में बुरी तरह झुलस गई।
बताया जा रहा है कि बड़ी बेटी अपने भाई बहनों को बचाने के लिए आगे बढ़ी थी तो वो भी आग की चपेट में आ गई वही बबिता ओर उसके पति ने कमरे में आग को बुझाने के प्रयास में आग की चपेट में आ गये ओर बुरी तरह पूरा 6 लोगो का परिवार झुलस गया वही मौके पर पहुची एम्बुलेंस ने घायलो को निजी अस्पताल फ्यूचर प्लस में भर्ती कराया जहा उनका उपचार चल रहा है।
जिस वक्त आग लगी उस वक्त जानी ओर बबिता रसोई में होली के लिए गुंजिया बना रहा था। बच्चे कमरे में बैठ कर खेल रहे थे। जानी ने बताया कि कमरे में अचानक से एक तेज धमाका हुआ जिस को सुनकर वो हैरान रह गए और कमरे की तरफ भागे। कमरे में देखा तो धुंआ उठ रहा था बच्चे कमरे में आग की चपेट में थे कुछ समझ नही आ रहा था कि अचानक आग लगी कैसे।
जानी ने बताया कि पति पत्नी और बड़ी बेटी ने आग से बच्चो को निकालने का प्रयास किया तो जानी उसकी पत्नी बबिता ओर बड़ी बेटी सारिका भी जल कर बुरी तरह झुलस गई। बच्चो के चीख पुकार की आवाज़ सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए और बचाव का प्रयास किया वही पड़ोसियों ने भी थाना पल्लपुरम पुलिस को सुचना दी।
थाना पल्लपुरम पुलिस मौके पर पहुची ओर घायलो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बुरी तरह आग की चपेट में आ गये थे। आग लगने से घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने जानी के गांव मुजफ्फरनगर सिखेड़ा गांव में लोगो को सूचना दी।
थाना पल्लवपुरम प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि बच्चे लगभग 70 प्रतिशत जल गए है। जबकि दंपत्ति बच्चो को बचाने की वजह से जुलस गया। फिलहाल अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है जहा उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। पुलिस की ओर से इनके रिश्तेदारों को फोन पर सुचना दे दी गई हैं।