मेरठ। हर वर्ष 24 मार्च को आयोजित किए जाने वाले विश्व टीबी दिवस का आयोजन इस बार शासन के निर्देश पर 28 मार्च को किया गया। दरअसल 24 मार्च को होली का त्यौहार होने के चलते शासन ने यह निर्णय लिया था। बृहस्पतिवार को विश्व टीबी दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अखिलेश मोहन के निर्देशन में सभी टीबी यूनिट पर किया गया। इस मौके पर जनपद की सभी 20 यूनिट पर कुल मिलाकर 200 क्षय रोगी गोद लिए गए।
विश्व टीबी दिवस के मौके पर जनपद मेरठ में जिला क्षय रोग केंद्र और जनपद की विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों पर टीबी मरीजों को गोद लेने और उन्हें पोषण पोटली वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 200 टीबी के मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित की गई मरीज को गोद दिलवाने और उन्हें पोषण पोटली उपलब्ध कराने के कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पोषाहार कोऑर्डिनेटर अंजू गुप्ता का विशेष योगदान रहा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर गुलशन राय , यूपी जिला टीबी अधिकारी डॉक्टर विपुल कुमार, जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर नेहा सक्सेना और जिला सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अजय सक्सेना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व राष्ट्रीय क्षय का उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारियों द्वारा विश्व टीवी दिवस के अभिषेक अवसर पर जनता को टीवी के बारे में जागरूक करने और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनता की सक्रिय भागीदारी के महत्व पर जोर दिया गया।