मेरठ।मोदीपुरम में मेरठ हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल के चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान मोदीपुरम के लोगों ने विरोध कर मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी को घेर लिया। अमित अग्रवाल और अरुण गोविल के साथ एक ट्रक पर चुनाव प्रचार कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और किसी तरह लोगों को समझा कर शांत करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को रवाना किया।
पल्लवपुरम में शनिवार सुबह सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी ने एक बिल्डर से परेशान होकर पंचायत करते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के बैनर और पोस्टर लगा दिए थे। शनिवार शाम को पल्लवपुरम में जब भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा पदाधिकारियों के साथ रोड शो करने के लिए पहुंचे तो तभी भारी संख्या में लोगों ने भाजपा पदाधिकारियों की गाड़ियों को घेर लिया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल और सांसद प्रत्याशी अरुण गोविल मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल की गाड़ी को रोका
क्षेत्र के लोग उनकी गाड़ी के सामने पोस्टर लेकर खड़े हो गए। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल की गाड़ी को रोक लिया। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। वही हंगामे के दौरान मोदीपुरम और पल्लवपुरम के लोगों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। रोड शो के दौरान क्षेत्र वासियों ने अरुण गोविल की गाड़ी को रोक लिया गाड़ी पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज और भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल मौजूद थे।
भारी पुलिस बल ने संभाली कमान
वहीं मामले की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और काफ़ी देर तक गहमागहमी का माहौल वहां बना रहा। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत किया, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजपा प्रत्याशी को रवाना किया। इसके बाद भाजपा पदाधिकारी और पुलिस क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर उनकी समस्या के समाधान की बात कह रही है।