भाकियू के राष्टीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने खा की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने भाजपा के साथ गठबन्धनं करके मुस्लिमो का विश्वाश खोया है उन्होंने खा की जो मुस्लिम रालोद पर भरोसा करते थे अब उनका भरोसा टूट चूका है जिससे भविष्य में परेशानी उठानी पड़ेगी बागपत के दोघट कस्बे में रविवार को भाकियू नेता राजेंद्र सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रिय अध्यक्ष नरेशा टिकैट ने कहा की चुनाव में सभी दल जितवाने के लिए कह रहे है.
सरकार का चुनाव घोषणा पत्र किसान शिक्षा वयवसाय के लिए अच्छा है लेकिन चुनाव जितने के बाद कुछ याद नहीं रहता है ये बस चुनावी जुमले है यही वजह है की देश का किसान आंदोलन करने के लिए सड़को पर उतरने के लिए मजबूर है उन्होंने कहा की चुनाव को लेकर हम किसी को नहीं रोकते है हमारे संगठन के कार्यकर्ताओ पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया गया है.
हम ने सभी कार्यकर्ताओ से बोल दिया है की कोई भाई पार्टी का बैनर और झंडे नहीं लगाएंगे गठबंधन पर उन्होंने कहा की गठबंधन से क्षेत्र में लोगो में मलाल है उन्होंने कहा की उनको ऐसा नहीं करना चाहिए थे वो भी किसान के साथ जुडी पार्टी थी और किसानो का दुःख उन्हें समझना चाहिए था उन्होंने कहा की जो लोग रालोद पर भरोसा कर रहे थे उनका भरोसा टुटा है इसका खामियाज़ा उनको भुकतना पड़ेगा आज नहीं तो कल बदलाव आएगा उनके लोग उनको माफ़ नहीं कर सकेंगे