मेरठ में एक बार फिर लेपड की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो मेरठ कैंट भगत लाइन की है जहाँ एक राह गिर ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
मेरठ कैन्ट के भगत लाइन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक राह गिर ने अपनी गाड़ी से एक वीडियो बनाया जिसमे लेपड को देखा जा रहा है। वीडियो में लेपड आर्मी के लोहे के जाल से बनी बाउंड्री के बाहर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। वही राहगीर इस वीडियो के जरिये लोगो को लेपड से सावधान रहने के लिए सन्देश दे रहा है।
ये पहली बार नही है जब मेरठ कैंट क्षेत्र में लेपड देखा गया हो। पहले भी कई बार लेपड को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन लेपड वन वनविभाग के हाथों नही लगा और चखमा देते हुए वहां से गायब हो गया था। वन विभाग ने लेपड को पकड़ने के लिये कई उपकरण मेरठ केंट में लगाये थे। यही नही जगह जगह पर लेपड को पकड़ने के लिये वनविभाग द्वारा कैमरे भी लागये गये थे। लेकिन उसके बावजूद लेपड को पकड़ा नही गया।
आज फिर मेरठ कैंट के भगत सिंह लाईन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी वजह से वहां के लोगो मे भय बना हुआ। लोगो ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को देकर लेपड को पकड़ने की गुहार लगाई है। कहा जा रहा है कि लेपड ने अभी तक किसी का शिकार या हमला नही किया लेकिन उसके बावजूद लोगो में भय बना हुआ है और लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो रहे है।
वनविभाग अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा रहा है कि एक लेपड किसी जगह पर दिखाई दे रहा है। अभी इसकी पुष्टि नही हो सकी है कि ये लेपड की वीडियो कहा कि है। फिलहाल विभाग द्वारा एक टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है।