मेरठ में शनिवार रात लोहियानगर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे ओर कारतूस सहित एक पिकप गाड़ी ओर 10 हजार रुपये बरामद किये है।
लोहियानगर थाना पुलिस की गाज़ियाबाद के रहने वाले 20 हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाश अपने साथी के साथ लोहियानगर थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिये आया था। मुखबिर की दी सुचना के बाद थाना लोहियानगर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए। उन्हें रोकने के लिये कहा तो बदमाशो ने पुलिस पर गोलियां चला दी। पुलिस ने अपनी जान बचाते हुए जवाबी फायर किया। जवाबी फायरिंग की कार्यवाही में एक गोली 20 हजार इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश दानिश गोली लगने से घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद घायल बदमाश को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
वही पुलिस ने काम्बिंग के चलते बदमाश दानिश के साथी साबिर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो तमंचे ओर कारतूस सहित एक पिकप गाड़ी ओर 10 हजार रुपये बरामद किये है। पुलिस आरोपी बदमाशो से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी सनज पांडेय का कहना है की शातिर बदमाश दानिश पर गाज़ियाबाद में 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। दानिश काफी समय से फरार चल रहा था। दानिश अपने साथी साबिर के साथ लोहियानगर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये आये थे। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद बदमाशो की घेराबंदी की गई। बदमाशो को सरेंडर करने के लिये कहा गया। बदमाश भागने लगे और बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमे एक सिपाही बाल बाल बचा पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी जिसके बाद बदमाश घयल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया दूसरा बदमाश मौका देख फरार होने लगा जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया वही आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने के बाद दोनों बदमाशो को जेल भेज दिया जायेगा।