मेरठ|। शनिवार को जारी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में मेरठ के देहात के अनुभव शर्मा ने इंटर में जिला टॉप किया है। राजीव, अलीशा, मुस्कान और सत्यम ने टॉप 5 में जगह बनाई है। सरुरपुर केआर इंटर कॉलेज के छात्र हैं अनुभव शर्मा जिन्होंने इंटर में जिला टॉप किया है।
बता दें कि शहर के स्कूलों से अच्छा रिजल्ट देहात के स्कूलों का आया है। देहात के बच्चों ने कमाल किया है। यूपी टॉप 10 में इंटर के रिजल्ट में मेरठ के 3 होनहारों का नाम शामिल है।
यूपी टॉप 10 में सातवें नंबर पर अनुभव शर्मा केआर इंटर कॉलेज सरूरपुर खुर्द से है। आठवें नंबर पर राजीव, जनता इंटर कॉलेज मसूरी और नौवें नंबर पर अलीशा, रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज मवाना का नाम आया है। तीनों की स्टूडेंट देहात से बिलॉन्ग करते हैं।
ये हैं मेरठ में इंटर के जिला टॉपर
अनुभव शर्मा: केआर इंटर कॉलेज सरुरपुर खुर्द
राजीव: जनता इंटर कॉलेज बना मसूरी
अलीशा रानी: लक्ष्मीबाई जनता इंटर कॉलेज मवाना
मुस्कान: एमएसएस इंटर कॉलेज रिठानी
सत्यम कुमार: सागर एसडीएचटी एसवीएम इंटर कॉलेज गंगानगर
मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2022-23 में 10वीं में 5 लाख 98 हजार 167 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 12वीं में 5 लाख 31 हजार 671 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनका परिणाम आज जारी होगा। इसमें मेरठ जिले के 86,765 छात्र भी शामिल हैं।
यूपी टॉप 10 में सातवें नंबर पर अनुभव शर्मा केआर इंटर कॉलेज सरूरपुर खुर्द से है। आठवें नंबर पर राजीव, जनता इंटर कॉलेज मसूरी और नौवें नंबर पर अलीशा, रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज मवाना का नाम आया है। तीनों की स्टूडेंट देहात से बिलॉन्ग करते हैं।
ये हैं मेरठ में इंटर के जिला टॉपर
अनुभव शर्मा: केआर इंटर कॉलेज सरुरपुर खुर्द
राजीव: जनता इंटर कॉलेज बना मसूरी
अलीशा रानी: लक्ष्मीबाई जनता इंटर कॉलेज मवाना
मुस्कान: एमएसएस इंटर कॉलेज रिठानी
सत्यम कुमार: सागर एसडीएचटी एसवीएम इंटर कॉलेज गंगानगर
मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2022-23 में 10वीं में 5 लाख 98 हजार 167 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 12वीं में 5 लाख 31 हजार 671 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनका परिणाम आज जारी होगा। इसमें मेरठ जिले के 86,765 छात्र भी शामिल हैं।