मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित अहमदनगर में शनिवार देर रात शादी के प्रोग्राम से लौट रहे युवक पर अश्लील कमेंट कसने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया तो दोनों पक्षों ने समझौते की बात कहते हुए मामले को निपटा दिया। रविवार दोपहर रात के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव होने लगा इस दौरान दो लोग घायल हो गए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों का उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटना शनिवार देर रात करीब एक बजे की है। अहमदनगर गली नंबर 3 का रहने वाला अनवर गली में ही मौजूद एक शादी के प्रोग्राम में गया हुआ था, तभी गली नंबर 13 का रहने वाला रिहान भी शादी के प्रोग्राम में पहुंच गया। आरोप है कि अनवर ने रिहान पर अश्लील कमेंट कर दिया। जिसको लेकर रिहान की अनवर से कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद रिहान अपने साथ 15 से 20 साथियों को लेकर अनवर के घर पहुंचा और उसे घर से निकालकर गली में ही मौजूद चाय की दुकान के सामने ले जाकर पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि चाय की दुकान चलाने वाले अरमान दुकान के सामने मारपीट का विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई तभी अरमान ने रिहान को चांटा मार दिया। जिसके बाद दोनो पक्षों में मारपीट और पथराव के साथ-साथ ताबड़तोड़ गोलियां चल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में लिया तो मोहल्ले के लोगों ने दोनों पक्षों का समझौता कर दिया।
आरोप है कि रविवार दोपहर रात में हुई रंजिश के चलते रिहान अपने चाचा आस मोहम्मद और 10-15 अन्य लोगों के साथ अरमान की दुकान पर पहुंचा और अरमान की पिटाई करनी शुरू कर दी तभी अरमान पक्ष ने पथराव करते हुए कांच की बोतलों से हमला बोल दिया। इस दौरान एक ईंट आस मोहम्मद के सिर में जा लगी जिसके कारण आस मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस मोहम्मद को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां से डॉक्टरों ने आस मोहम्मद की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। थोड़ी देर बाद गली में आस मोहम्मद की मौत की सूचना उड़ गई इसके बाद आस मोहम्मद के परिवार वाले लाठी डंडे लेकर गली में निकल आए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आस मोहम्मद के परिवार वालों को सही जानकारी देते हुए शांत करने के बाद दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।