मेरठ के माधवपुरम स्थित बीच रिहायशी कालोनी में ट्रेक्टर के पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। फैक्टरी में आग लगता देख फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों ने फैक्टरी के बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़िया मौके पर पहुची ओर आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। गनीमत ये रही कि फैक्टरी से कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई जिसकी वजह से कोई कैजुअल्टी नही हुई।
मेरठ के माधवपुरम थाना क्षेत्र के इंदिरापुरम निवासी मनीष गुप्ता पुत्र आनन्द प्रकाश गुप्ता की माधवपुरम सैक्टर 2 स्थित आबादी के बीचों बीच सिद्धिविनायक ट्रैक्टर एसेसिरिज़ के नाम से ट्रैक्टर के पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री है। बुधवार की शाम 5:30 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री में लगभग 4 से 5 कर्मचारी मौजूद थे जो अपना काम कर रहे थे।
आग की लपटें देख मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने किसी तरह फैक्ट्री से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। वही आस पास के मकानों से भी लोग बाहर की ओर निकले और आग की सूचना दमकल विभाग को दी। आग को बढ़ता देख आसपास के मकानों में भगदड़ सी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुची फायरब्रिगेड की कई गाड़ियों ने तत्काल फैक्टरी के अंदर घुस कर आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया। क्योकि ट्रैक्टर की एसेसिरिज़ के सामान की पेकिंग करने के लिये फूस का इस्तेमाल किया जाता है। उसी फूंस ने आग को पकड़ लिया और आग ने भयंकर रूप ले लिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर फायरब्रिगेड की टीम ने काबू पाया।
फायरब्रिगेड अधिकारी प्रशांत कुमार का कहना है कि माधवपुरम सैक्टर 2 में एक फर्म में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद फायरब्रिगेड की 4 गाड़िया के साथ टीम ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टि से ज्ञात होता है कि आग का कारण शार्ट सर्किट रहा होगा।