मेरठ के थाना प्रतापुर क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर की शुगर मिल में शार्ट सर्किट के चलते भयानक आग लग गई। जिसके चलते शुगरमिल अधिकारियों ने आग की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़िया मौके पर पहुची ओर मशक्कतों के बाद आग पर काबू पाया गया। वही आग लगने से शुगरमिल का काफी नुकसान हुआ है लेकिन अधिकारी कुछ भी कहने से गुरेज करते नज़र आ रहे है।
मोहिनुद्दीनपुर स्थित शुगर मिल में रविवार देर शाम शार्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गई। इसके बाद शुगर मिल में अफरा तफरी का माहौल बन गया आग को देख लोग इधर उधर भाग रहे है। शुगर मिल में आग की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। आग लगने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद आग पर काबू पा लिया गया। अगर समय रहते दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर नही पहुचती तो आग विकराल रूप ले सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था। कुछ समय पहले भी आग लगने से शुगर मिल का बड़ा नुकसान हो चुका है।
बताया जा रहा है कि शुगरमिल में बड़ी लापरवाही के चलते कोई पुख्ता इन्तज़ाम आग बुझाने के लिये नही किये गये है। यही वजह है कि बार बार शुगर मिल में आग लगने से हादसा होता है। जिसकी वजह से शुगरमिल को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ता है।
दमकल विभाग अधिकारी आशुतोष कुमार का कहना है कि शुगर मिल के टीनशेड में आग लगी थी। फायरब्रिगेड अधिकारी का कहना है कि अगर समय रहते सूचना नही मिली होती तो काफी नुकसान हो सकता था। सूचना मिलते ही दमकल की 2 गाड़िया मौके पर पहुची ओर आग पर काबू पा लिया गया। प्रथम दृष्टि से प्रीतित होता है कि शार्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है। बाकी जांच का विषय है जांच की जाएगी।