मेरठ। मेरठ एसटीएफ को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसे वेल्लोर इंटीटयूट ऑफ टैक्नोजाली प्राइवेट विवि तमिलनाडू की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2024 अम्यर्थियों से मोटी रकम लेकर रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए प्रश्न पत्र हल कराने वाले दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से मेरठ एसटीएफ ने एक लैपटॉप, तीन मोबाइल, चार एडमिट कार्ड , व ऑनलाइन प्रवेश पत्र को बरामद किया है। एसटीफ ने पकडे़ गये अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुटी है। पकडे़ गये दोनों अभियुक्त बिहार के है।
एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि एसटीएफ उ.प्र को आनलाईन वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा-2024 में सिस्टम हैक करने एवं सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराने कराने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस संबध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर उनके नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में एस.टी.एफ फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
इस दौरान कुछ लोगों द्वारा सहस्त्रधारा रोड रायपुर, देहरादून पर स्थित EDU CHOICE CONSULTANCY कार्यालय में वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा-2024 में कम्प्यूटर सिस्टम हैक करके अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र हल करने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान से 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक लैपटॉप, तीन मोबाइल, चार एडमिट कार्ड , व ऑनलाइन प्रवेश पत्र बरामदगी हुई। पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम राहुल कुमार पुत्र अंजनि कुमार निवासी बी-03 अधोरिया बाजार मुज्जफरपुर बिहा और दूसरे ने जितेश कुमार पुत्र राम बाबु सिन्हा निवासी ग्राम अधरी थाना रूनी शेदपुर जिला शीतामडी, बिहार बताया।
कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए जारी किया विज्ञापन
गिरफ्तार अभियुक्त जितेश कुमार निवासी मुजफ्फरपुर बिहार ने वर्ष 2022 में सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून पर EDU CHOICE CONSULTANCY का कार्यालय खोला था। वही पर जितेश कुमार की मुलाकात अभियुक्त राहुल कुमार से हुई। जितेश कुमार ने राहुल कुमार को भी अपने EDU CHOICE CONSULTANCY कार्यालय में पार्टनर बना लिया। इनके द्वारा सोशल मीडिया के जरिये विभिन्न कालेजों में एडमिशन कराने के लिए विज्ञापन जारी किया गया। एडमिशन कराने के विज्ञापन जारी होने पर कुलबीर निवासी हरियाणा, जिसकी आई.टी .पार्क देहरादून में ST.XAVIERS SCHOOL CANAL ROAD DHORANFD के नाम से ऑनलाईन परीक्षा की लैब है. ने जितेश कुमार व राहुल कुमार से सम्पर्क कर उनके कहां कि उसकी आनलाईन परीक्षाओं की लैब है जिसके लिए कॅन्डीडेट उपलब्ध कराओं और सभी लोग मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में कम्प्यूटर सिस्टम बैंक कर नकल कराने का काम किया जायेगा। कुलबीर के साथ इनकी मुलाकात गौरव निवासी बिजनौर से हुई। जिसकी जान पहचान अन्य लेबी ने भी थी। जिसके जरिये यह लोग अन्य लेबों में भी परीक्षा के दौरान हैकिंग कर नकल कराने का काम करते थे। प्रत्येक अभ्यर्थी से उक्त परीक्षा में नकल कराने की एवज में 1-2 लाख रूपये लेते हैं।
गिरफ्तारी अभियुक्तों से अन्य घटनाओं और उनके गैंग द्वारा कम्प्यूटर सिस्टम हैक कर प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले अन्य गैंग के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर जनपद देहरादून पर धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व 68 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही हैं।