मेरठ। बड़े अंतर के साथ समाजवादी पार्टी की जीत हो रही है। जिस वजह से भाजपा बौखला गई है। सत्ताधारी पार्टी के नेता प्रशासनिक मशीनरी की मदद से फर्जी मुकदमे करा रहे हैं।यह बातें बुधवार को कचहरी पहुंचे पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कही।
उन्होंने बताया कि विधानसभा के चुनाव के दौरान सत्ताधारी पार्टी के दबाव में प्रशासन द्वारा आचार संहिता उल्लंघन में तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे। उन मुकदमों से संबंधित सम्मन की जानकारी योगेश वर्मा मिली। वें अपने अधिवक्ता के साथ कचहरी पहुंचे थे। इस दौरान योगेश शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट बड़े अंतर के साथ हार रही है। उन पर दबाव बनाने के लिए प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे है। जबकि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद उनके द्वारा कोई प्रचार नहीं किया गया। समर्थकों द्वारा पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। जबकि इससे इतर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल व उनके समर्थकों द्वारा व्हाट्सएप से प्रचार किया जा रहा था। लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं मिली। उन्होंने स्ट्रांग रूम की निगरानी में भी कार्यकर्ताओं को लगा रखा है। जिससे कोई गड़बड़ी न हो सके। योगेश वर्मा का कहना है कि उनके कार्यकर्ता अपने स्तर से स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। आगामी 4 जून को मतगणना होनी है। तभी तक कार्यकर्ता तैनात रहेंगे।