लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय लोकदल को पश्चिम में बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, वह पार्टी में बने रहेंगे लेकिन पदों पर नहीं रहेंगे।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने आरएलडी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने पर उनका साफ़ कहना है कि भाजपा सरकार ने यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी रहे बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण को केसरगंज से टिकट दे दिया, जो बेहद गलत है। रोहित का यह भी कहना है कि किसानों की पार्टी आरएलडी विभिन्न मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रही, लेकिन आखिरकार राष्ट्रीय लोकदल को खुद भाजपा से गठबंधन करना पड़ा। जो बेहद सोचने वाली बात है। जबकि, जयंत चौधरी के फैसले के बावजूद भाजपा ने कहीं भी कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पद पर रहकर इसका विरोध संभव नहीं है, सामाजिक स्तर पर इसका विरोध जारी रहेगा।