मेरठ :- आईसीएसई बोर्ड की साल 2024 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है । इस परीक्षा में मेरठ की सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा शगुन ने 99% नंबर हासिल कर बोर्ड परीक्षा पास की है । इस दौरान शगुन ने बताया कि उन्होंने गणित , कंप्यूटर और साइंस में 100 नंबर मिले जबकि अंग्रेजी विषय में 98 नंबर हासिल किए । इस दौरान शगुन ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि इस तरीके की बोर्ड परीक्षा पास कर पाएंगीं और आगे आने वाले भविष्य में वो आईआईटी पास कर इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बनाना चाहेंगे । उन्होंने कहा कि उनकी कामयाबी में उनके मां-बाप के साथ साथ उनकी टीचर्स का बड़ा योगदान है।
क्योंकि कभी-कभी जब हौसला टूट जाता है तो मां-बाप ही हौसला बढ़ाते हैं जिसके चलते उन्होंने ये कीर्तिमान हासिल किया है । इस दौरान शगुन के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने 99% नंबर हासिल करके खानदान का नाम रोशन किया है । उन्होंने कहा कि शगुन के दादा डॉक्टर ईश्वर चंद्र गंभीर मशहूर कवि हैं और उनकी बेटी ने न सिर्फ उनके दादा डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर बल्कि पूरे खानदान का नाम रोशन किया है । इस दौरान शगुन की मां ने कहा कि शगुन की कामयाबी में उसकी अपनी मेहनत है और हमने उसे प्रोत्साहित किया जिससे कि उसने कामयाबी हासिल की है । उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और उनकी बेटी आईआईटी पास कर इंजीनियर बनना चाहती है और शगुन के पिता गवर्नमेंट टीचर हैं जबकि वो खुद एक ग्रहणी है ।
वहीं 12वीं की परीक्षा में 97. 25 % नंबर हासिल कर गौरा चौधरी तालियान ने कीर्तिमान रचा है । इस दौरान छात्रा ने कहा कि ये कामयाबी हासिल करके उन्हें बड़ा गर्व हो रहा है और इस कामयाबी के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है । इस दौरान गौरा चौधरी तालियान ने बताया कि उनकी मां ग्रहणी है जबकि उनके पिता न्यायाधीश हैं और आगे चलकर वो खुद भी अपने पिता के नक्शे कदम पर बढ़ते हुए न्यायाधीश बनना चाहेंगी । साथ-साथ उन्होंने कहा कि नंबर कम आने पर किसी भी छात्र को दिल छोटा नहीं करना चाहिए बल्कि मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए जिससे कि वो आने वाले कल में अपने भविष्य को साकार कर सके ।
वही कॉमर्स साइड में 12वीं की परीक्षा में मेरठ के सेंट मैरीज़ एकेडमी के पढ़ने वाले छात्र इश्कीरत सिंह ने 94.75% हासिल करते हुए कामयाबी हासिल की है । इस दौरान छात्र ने कहा कि वो आने वाले जीवन में सीए के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहेंगे । इस दौरान इश्कीरत के माता पिता ने कहा कि उनके बेटे ने दिल लगा कर पढ़ाई की और उसी का नतीजा यह है कि उनके बेटे ने इतने अच्छे नंबरों के साथ बोर्ड परीक्षा में कामयाबी हासिल की है जिस पर उन्हें गर्व है ।