2019 से 2024 की चुनावी रफ्तार में किस तरह रहेगी मतदान की रफ्तार

2019 से 2024 की चुनावी रफ्तार में किस तरह रहेगी मतदान की रफ्तार

Share This Post

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए आज वोटिंग हुई। तीसरे चरण में 11 राज्यों की कुल 93 सीटों के लिए आज मतदान हुआ है। तीसरे दौर में जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें गुजरात की सबसे ज्यादा 25 सीट रहीं। 2019 में सभी 93 सीटों पर 66.89% मतदान हुआ था।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज खत्म हो चुका है। तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटर्स ने वोटिंग की। गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया समेत सात मंत्रियों की किस्मत का फैसला इसी तीसरे चरण में ईवीएम के पिटारे में कैद हो गई है। दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान समेत पांच पूर्व मुख्यमंत्री भी इस चरण में चुनाव के मैदान में खड़े रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव की किस्मत भी इसी चरण के ईवीएम की पेटियों में बंद हो गई। 

बता दे किबजिन 93 सीटों पर आज वोटिंग हुई है उनमें 2019 में 66.89% मतदान दर्ज किया गया था। सबसे ज्यादा 90.66% मतदान असम की धुबरी सीट पर हुआ था। वहीं सबसे कम 54.53% मतदान मध्य प्रदेश की भिंड सीट पर हुआ था। 

चरण 169.9666.14
चरण 270.0966.71
चरण 366.8960.68 (आंकड़े अंतिम नहीं)
राज्य2019 में वोटिंग %2024 में वोटिंग % (आंकड़े अंतिम नहीं) 
असम85.1574.86
बिहार61.2656.01
छत्तीसगढ़70.8766.87
दमन दीव, दादरा नगर हवेली77.0565.23
गोवा75.1472.52
गुजरात64.5155.22
कर्नाटक68.6566.05
मध्य प्रदेश66.7162.28
महाराष्ट्र63.8753.40
उत्तर प्रदेश60.0155.13
पश्चिम बंगाल81.6973.93

लोकसभा सीट2019 में वोटिंग %2024 में वोटिंग % (शाम 5 बजे तक)
काेकराझार83.374.24
धुबरी90.6679.7
बारपेटा86.5776.2
गुवाहाटी80.8767.68
झंझारपुर57.3553.29
सुपौल65.7258.91
अररिया64.7958.57
मधेपुरा60.8954.92
खगड़िया57.7154.35
सरगुजा77.474.17
रायगढ़77.9175.84
जांजगीर-चांपा65.8162.44
कोरबा75.3870.6
बिलासपुर64.4860.05
दुर्ग71.7867.33
रायपुर66.1661.25
दमन और दीव71.8562.31
दादरा और नगर हवेली79.5866.61
उत्तर गोवा77.0573.51
दक्षिण गोवा73.3171.55
कच्छ58.7148.96
बनासकांठा65.0364.48
पाटन62.4554.58
महेसाणा65.7855.23
साबरकांठा67.7758.82
गांधीनगर66.0855.65
अहमदाबाद पूर्व61.7649.95
अहमदाबाद पश्चिम60.8150.29
सुरेंद्रनगर58.4149.19
राजकोट63.4954.29
पोरबंदर57.2146.51
जामनगर61.0352.36
जूनागढ़61.3153.84
अमरेली55.9745.59
भावनगर59.0548.59
आनंद67.0460.44
खेड़ा61.0453.83
पंचमहल62.2353.99
दाहोद66.5754.78
वडोदरा68.1857.11
छोटा उदेपुर73.963.76
भरूच73.5563.56
बारडोली73.8961.01
नवसारी66.455.31
वलसाड75.4868.12
चिक्कोडी75.6272.75
बेलगाम67.8465.67
बगलकोट70.765.55
बीजापुर61.8960.95
गुलबर्गा61.1857.2
रायचूर58.3459.48
बीदर6360.17
कोप्पल68.5666.05
बेल्लारी69.7668.94
हावेरी74.2160.17
धारवाड़70.2967.15
उत्तर कन्नड़74.1669.57
दावणगेरे73.1970.9
शिमोगा76.5872.07
मुरैना61.9655.25
भिंड54.5350.96
ग्वालियर59.8257.86
गुना70.3468.93
सागर65.5461.7
विदिशा71.8369.2
भोपाल65.7458.42
राजगढ़74.4272.08
बैतूल78.1867.97
रायगढ़62.1772.08
बारामती61.8245.68
उस्मानाबाद63.7652.78
लातूर62.4455.38
सोलापुर58.6749.17
माढा63.7750
सांगली65.9252.56
सतारा60.4754.11
रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग61.9953.75
कोल्हापुर70.8663.71
हातकणंगले70.662.18
संभल64.7361.1
हाथरस61.7653.54
आगरा59.1251.53
फतेहपुर सीकरी60.4254.93
फिरोजाबाद60.1356.27
मैनपुरी56.7755.88
एटा61.757.07
बदायूं57.1752.77
आंवला58.9754.73
बरेली59.4654.21
मालदा उत्तर80.3973.3
मालदा दक्षिण81.2473.3
जंगीपुर80.7272.13
मुर्शिदाबाद84.2976.49

Leave a Reply

More To Explore

11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को

मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला

Read More »

खेत मे काम करने गये किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या,परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ के एक गाँव मे किसान के खेत से नलकूप से स्टार्टर चोरी करने के विरोध करने पर खेत में छिपे बदमाशों ने किसान कविंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे।

मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी के लिए एक बुरी खबर है। सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे। पिछले दिनों हुए औधोगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट की परीक्षा ) में नकल पकड़ी गई थी। यहाँ एसटीएफ लखनऊ की टीम ने सुभारती यूनिवर्सिटी में

Read More »

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने टोल कर्मचारियों के साथ कि मारपीट

मेरठ के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो तीन दिन पहले बाउंसर्स द्वारा मचाई गई गुंडई का वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में बाउंसर्स की गुंडागर्दी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

Read More »

प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी ने निर्माण स्थलों पर तेज किए प्रयास, एंटी स्मॉग गन और वॉटर स्प्रिंक्लिंग लगातार जारी

बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी पूरी तत्परता के साथ प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। इसके लिए सभी निर्माणाधीन स्टेशन व अन्य निर्माण स्थलों पर पूरी तत्परता से प्रदूषण की रोकथाम के उपाय किए जा रहें हैं। मौजूदा बिगड़ती पर्यावरणीय स्थिति को देखते

Read More »

प्रकृति के अंधाधुंध दोहन को रोककर पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या न्यायालय की नही, बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी – श्री सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष श्री वैंकटेश्वरा शैक्षणिक समूह।

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वैंकटेश्वरा संस्थान के स्कूल ऑफ लॉ की ओर से भारत में पर्यावरण असन्तुलन पर न्यायपालिका की सक्रियता विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शानदार आयोजन किया जिसमें दिल्ली, लखनऊ, बेंगलूरु, चंडीगढ़, उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे एक दर्जन से अधिक कानूनविदों

Read More »

विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी

Read More »

कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कॉलेज बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किये जाने के संबंध में

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ

Read More »

धन धन श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में हर साल की तरह इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रभात फेरी

मेरठ के सेक्टर 3 शास्त्री नगर, से प्रभात फेरियों का शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया गया। प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से शास्त्री नगर के प्रत्येक दिन तय रूट से निकाली गई जहां जगह जगह संगत द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।

Read More »