मेरठ।जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को क्रांतिदिवस के अवसर पर कौमी एकता दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में आयाेजित की गयी। कौमी एकता दौड़ को आरएसओ योगेन्द्र पाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कौमी एकता दौड़ टैंक चौराहा से आरंभ हुई । तीन ग्रुपों में आरंभ दौड़ को आरएसओ योगेन्द्र पाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कौमी एकता दौड़ टैंक चौराहा से आरंभ होकर थाना लालकुर्ती कमिश्नर चौराहा होते हुए कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में समाप्त हुई। प्रथम स्थान पर आने वाले विजेता को 5100 ,दूसरे स्थान पर आने वाले को 3100 तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 2100 रूपये नकद पुरस्कार स्वरूप डीएम की ओर से प्रदान किए गये।
इन्हें मिला पुरस्कार
सीनियर वर्ग में सन्दीप भाटी,सौरभ यादव, देवेन्द्र ,जूनियर वर्ग वीर प्रताप बैसला, निखिल भाटी, कार्तिक बालिका वर्ग में गुडिया,आरूषी, और आरती को नकद पुरस्कार दिया गया ।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, , उपक्रीडाधिकारी भूपेन्द्र सिंह यादव, जय प्रकाश यादव, समस्त खेलों के मानदेय प्रशिक्षको में निर्मला देवी, नेहा कश्यप, अंशु रानी. सुश्री अप्सरा, ललित पंत. भूपेश कुमार, गौरव त्यागी, सन्दीप समस्त कार्यालय स्टाफ, प्रेस मीडिया समस्त खेलों के खिलाडी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।