10 मई को अक्षय तृतीया पर्व है उससे पहले मेरठ में सर्राफा व्यापारियों ने पहली बार बाजार में आने वाले ग्राहकों को लुभाने के लिए ख़ास तरह की पहल की है.
बता दें कि वेस्ट यूपी के मेरठ को स्वर्णनगरी के नाम से भी जाना जाता है . यहां निर्मित विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी की देशभर में डिमांड है.
ऐसे में मेरठ में देश भर से स्वर्णकार तो तैयार गहने लेने पहुंचते ही हैं वहीं अपने और अपने अजीजों के लिए आभूषण लेने लोग भी बड़े संख्या में हर दिन पहुंचते हैं बाजार पूरी तरह से गुलजार है जिस तरह से दीपावली पर बाजार में सजावट होती है ठीक वैसे ही मेरठ के सर्राफा व्यापार मार्केट को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक यह बेहद ही ख़ास दिन है, इस दिन गहने या कोई भी धातु खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है. इस शुभ दिन पर बाजार में अधिक से अधिक लोग पहुंचें इसके लिए ज्वेलरी निर्माता ने यहां मेकिंग चार्ज पर छूट दी है.
बातचीत के दौरान व्यापारियों ने बताया कि ग्राहकों के लिए इस बार हर ज्वेलर ने कुछ ना कुछ छूट देने की योजना पहले से ही बना ली है. ज्वेलर्स का कहना है कि सोने चांदी हीरे के गहनों के मेकिंग चार्ज में छूट दी जा रही है. सर्राफा बाजार में 75 वर्ष पुरानी ज्वेलरी की फर्म चलाने वाले सन्नी सपरा ने बताया कि इस बार सोने आभूषणों के साथ-साथ हीरे से निर्मित गहने भी अलग अलग रेंज में उपलब्ध हैं. जो कि लोगों को बेहद ही आकर्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है ज़ब अक्षय तृतीया पर बाजार में सभी ने एक साथ ग्राहकों के लिए उपहार देने की योजना बनाई है.