मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान में बीएएलएलबी 2019 बैच के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुभारती मेडिकल कॉलिज के डीन व प्राचार्य डॉ. प्रदीप भारती, सुभारती विधि संस्थान के निदेशक (पूर्व न्यायमूर्ति प्रयागराज हाईकोर्ट) राजेश चन्द्रा एवं सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप भारती ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, कहा कि छात्र जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, जो कुछ भी ज्ञान आपने प्राप्त किया है, उसे समाज व देश की भलाई के लिये आप उपयोग कर अपने संस्थान विश्वविद्यालय को गौरवन्वित करेंगे ऐसा हम सबका विश्वास है। उन्होंने सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान कीं।
सुभारती विधि संस्थान के निदेशक राजेश चन्द्रा ने कहा कि आप सभी छात्रों के हाथां में परिवार, समाज व राष्ट्र के निर्माण का भार है। इस जिम्मेदारी को समझें और अपने भविष्य का निर्माण करे।
संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने कहा कि जो कुछ भी ज्ञान व अनुभव आपने यहाँ से प्राप्त किया है, उसका उपयोग सदैव देशहित में करें। उन्होंने कहा कि सुभारती विधि संस्थान का उद्देश्य विधि के क्षेत्र में संविधान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए अपने विद्यार्थियों में विधिक ज्ञान रोपित करना है।
इस दौरान कसक, अंकिता, कस्तूरी, काजल, दीक्षा, आदि छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का संचालन छात्र परमजीत व छात्रा ग्रेसी चौधरी ने किया । हैदर, प्रियांशु, मानसी, शिष्य, अजय आदि छात्रों का योगदान रहा ।
इस कार्यक्रम में डॉ. रीना विश्नोई, डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. सरताज अहमद, डॉ. प्रेमचंद, डॉ. रफत, आफरीन अल्मास, विकास त्यागी, शालिनी गोयल, एना सिसौदिया, अजय राज सिंह, सोनल जैन आशुतोष देशवाल, अरशद आलम आदि शिक्षक उपस्थित रहें।