हैदराबाद। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी न केवल तीसरी बार यह पद संभालेंगे, बल्कि 2029 के चुनाव में भी नेतृत्व करेंगे। शाह ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की प्रधानमंत्री के अगले साल रिटायर होने की टिप्पणी के जवाब में यह बात कही। शाह ने कहा, यदि केजरीवाल को लगता है कि सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम जमानत क्लीनचिट है, तो उन्हें कानून की समझ नहीं है। वह, सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए बाहर हैं। दो जून को फिर जेल में होंगे।
शाह ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, इंडी गठबंधन को पता है, हम 400 पार करने जा रहे हैं और मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। शाह ने कहा, विपक्ष के पास पीएम पद का न चेहरा है, न कोई नीति। उन्होंने पूछा, क्या उनके पास कोई है, जो पीएम मोदी की तरह देश को आगे ले जा सके।
उम्र का प्रावधान नहीं : शाह ने कहा, पीएम के लिए भाजपा में उम्र को लेकर कोई प्रावधान नहीं है। यह इंडी गठबंधन के लिए अच्छा समाचार नहीं है। उन्हें मिशन ज्यादा मेहनत करनी चाहिए, भ्रष्टाचार बंद करना चाहिए। भ्रम फैलाकर वे चुनाव नहीं जीत सकते।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला