जबलपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को उनकी किताब के शीर्षक में बाइबिल शब्द का इस्तेमाल करने पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। दावा है कि करीना की किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल : द अल्टीमेट मैनुअल फॉर मॉम्स-टु-बी’ से ईसाई समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
न्यायमूर्ति जीएस अहलूवालिया की एकल पीठ ने वकील क्रिस्टोफर एंथनी की याचिका पर यह नोटिस जारी किया। कोर्ट ने सह-लेखिका अदिति शाह भीमजयानी, अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग, प्रकाशक जगरनॉट बुक्स, राज्य सरकार, जबलपुर के पुलिस अधीक्षक व ओमिट पुलिस थाना प्रभारी को भी नोटिस भेजा है। किताब अगस्त, 2021 में प्रकाशित हुई थी। एंथनी ने कहा, 26 फरवरी, 2022 को निचली अदालत से याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया था। याचिका में किताब पर प्रतिबंध लगाने और उसके शीर्षक से बाइबिल : शब्द को हटाने की मांग की गई है। ब्यूरो