मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती पीड़ित ने लिखवा कर अधिकारियों को भेजी पूरी जानकारी, मगर नही मिल रहा इन्साफ

मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती पीड़ित ने लिखवा कर अधिकारियों को भेजी पूरी जानकारी, मगर नही मिल रहा इन्साफ

Share This Post

जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, पहले कार से बाइक में टक्कर मारी, फिर लाठी डंडों से पीटा, फिर मरोड़ मरोड़ कर हाथ पैर की हड्डियां तोड़ी। पुलिस ने खेल करते हुए मामला केवल सड़क दुर्घटना में दर्ज किया।

11 मई को आईजी ने किया थाने का निरीक्षण, जो औपचारिकता बनकर रह गया, क्युकी ऐसे मामले की उन्हे कोई भनक नहीं लगी

पूरा घटनाक्रम इस प्रकार है,
मेरठ में थाना किठौर क्षेत्र के राधना इनायतपुर गांव निवासी 63 वर्षीय खलिक अहमद की खेती की कुछ जमीन पड़ोस के नंगला सलेमपुर गांव के क्षेत्र में है। इस पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दूसरे पक्ष रईस आदि के साथ विवाद चल रहा है और रईस वा उसके परिवार ने खलीक व उसके भाइयों की ज़मीन पर नाजायज कब्ज़ा कर रक्खा हे पिछले दिनों विवाद होने पर रईस ने गियेहु की फ़सल काटने के बाद खलीक व उसके भाइयों की ज़मीन खाली करने का वादा किया था और विवाद को समाज के कुछ लोगों ने मिलकर निम्टा लिया था।खलीक अक्सर सुबह सवेरे अपनी पुश्तैनी खेती की ज़मीन पर खेती करने के लिए नंगला सलेमपुर जाता हे और पिछले 30 सालों से खलीक की यही दिनचर्या है वो राधने से जाता है और नंगला से बकरी बच्चों के लिए चारा लेकर आता हे।


इस प्रक्रिया के तहत 9 मई की सुबह भी, खलीक अहमद हेलमेट पहने अपनी बाइक पर खेतो के रास्ते से गुजरते हुए इस विवादित जमीन की तरफ जा रहें थे। रास्ते में नहर की पुलिया पर इन्होंने विपक्षी रईस के बेटे फरीद को बैठे देखा मगर खलीक उसे इग्नोर करके आगे बढ़ गए। थोड़ी दूर चलने पर सूनसान जगह पर, रईस अपने पुत्रों आदिल, तारिक , शहज़ाद और हसीन के साथ कार से आया और उसने चलती बाइक में टक्कर मार कर खलीक को खेतों में गिरा दिया, इसके बाद रईस और उसके पांच बेटों ने कार से उतर कर खलीक अहमद पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।

खलील के हाथ पैरों और बदन पर जमकर लाठियां बरसाई गई, उसके बाद बड़ी ही निर्दयता से बुजुर्ग खलीक अहमद के हाथ और पैर को मरोड़ मरोड़ कर हड्डियां तोड़ना सुनिश्चित किया गया।

पीड़ित का शोर सुनकर कुछ राहगीर रुके तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। राहगीरों ने मौके पर हालत की वीडियो बनाई और पीड़ित का बयान भी रिकॉर्ड किया। किसी राहगीर ने खलिक से नंबर पूछकर उनके बेटे और दामाद को सूचित किया, साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम और एंबुलेंस को सूचित किया गया।

108 नंबर की एंबुलेंस से खलीक अहमद को पहले किठौर अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने तत्काल मेडिकल हॉस्पिटल की इमरजेंसी में रेफर किया गया, जहां उनके हाथ पैर का ऑपरेशन करके हड्डी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

उधर खलीक अहमद के दामाद राशिद FIR दर्ज कराने के लिए थाना किठौर गए और पूरी घटना की जानकारी देते हुए नामजद तरहरीर दी मगर उन्हे शाम तक पुलिस ने यह कहकर FIR दर्ज नहीं की कि लाइट नहीं है तो कंप्यूटर काम नही कर रहा। बाद में पुलिस ने राशिद से कहा कि जानलेवा हमले की बात बाद में जोड़ी जायेगी, फिलहाल केवल सड़क दुर्घटना की बात लिखकर तहरीर दें ताकि मेडिकल कराया जा सके। राशिद पुलिस के बहकावे में आ गए और हमला हटाकर बाकी बातें लिखकर तहरीर दे दी और पुलिस ने इसी तहरीर के आधार पर केवल सड़क दुर्घटना की FIR दर्ज कर ली।

पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को भी मंगाकर थाने में खड़ा कर लिया मगर कोई गिरफ्तारी नहीं की। उधार आरोपी परिवार तुरंत अपने गांव सलेमपुर घर में ताला लगाकर फरार होगया हे।
पीढ़ित के घर वालों का आरोप हे की मुलजिमान को किठौर पुलिस का पूरा सहयोग और संरक्षण मिला हूवा है।

घटना के, और ऑपरेशन के अगले दिन होश में आने पर खलीक ने पूरी वारदात बयान करते हुए एक तहरीर थानाध्यक्ष किठौर, सीओ किठौर, एसपी देहात और एसएसपी के संयुक्त नाम लिखकर भिजवाई, जिसे सीओ किठौर ने लेकर जांच कराने का आश्वासन दिया। मगर घटना के तीन दिन बाद भी पुलिसिया रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

11 मई को मेरठ के आईजी ने भी थाने का निरीक्षण किया जो औचक नही औपचारिक बनकर रह गया, क्युकी थाने में चल रहे इस खेल की उन्हे कोई भनक तक नहीं लगी। बल्कि थाने में बिछे लाल गलीचों में उन्हे सब अच्छा ही अच्छा नजर आया।

अब मेडिकल हॉस्पिटल के हड्डी वार्ड में भर्ती खलीक अहमद और उनका परिवार दहशत के साए में है, उन्हे डर है कि खुले घूम रहे अपराधी इस केस को मिटाने के लिए खलीक पर दुबारा हमला कर सकते हैं।

Leave a Reply

More To Explore

11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को

मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला

Read More »

खेत मे काम करने गये किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या,परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ के एक गाँव मे किसान के खेत से नलकूप से स्टार्टर चोरी करने के विरोध करने पर खेत में छिपे बदमाशों ने किसान कविंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे।

मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी के लिए एक बुरी खबर है। सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे। पिछले दिनों हुए औधोगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट की परीक्षा ) में नकल पकड़ी गई थी। यहाँ एसटीएफ लखनऊ की टीम ने सुभारती यूनिवर्सिटी में

Read More »

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने टोल कर्मचारियों के साथ कि मारपीट

मेरठ के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो तीन दिन पहले बाउंसर्स द्वारा मचाई गई गुंडई का वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में बाउंसर्स की गुंडागर्दी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

Read More »

प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी ने निर्माण स्थलों पर तेज किए प्रयास, एंटी स्मॉग गन और वॉटर स्प्रिंक्लिंग लगातार जारी

बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी पूरी तत्परता के साथ प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। इसके लिए सभी निर्माणाधीन स्टेशन व अन्य निर्माण स्थलों पर पूरी तत्परता से प्रदूषण की रोकथाम के उपाय किए जा रहें हैं। मौजूदा बिगड़ती पर्यावरणीय स्थिति को देखते

Read More »

प्रकृति के अंधाधुंध दोहन को रोककर पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या न्यायालय की नही, बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी – श्री सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष श्री वैंकटेश्वरा शैक्षणिक समूह।

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वैंकटेश्वरा संस्थान के स्कूल ऑफ लॉ की ओर से भारत में पर्यावरण असन्तुलन पर न्यायपालिका की सक्रियता विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शानदार आयोजन किया जिसमें दिल्ली, लखनऊ, बेंगलूरु, चंडीगढ़, उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे एक दर्जन से अधिक कानूनविदों

Read More »

विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी

Read More »

कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कॉलेज बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किये जाने के संबंध में

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ

Read More »

धन धन श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में हर साल की तरह इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रभात फेरी

मेरठ के सेक्टर 3 शास्त्री नगर, से प्रभात फेरियों का शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया गया। प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से शास्त्री नगर के प्रत्येक दिन तय रूट से निकाली गई जहां जगह जगह संगत द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।

Read More »