मेरठ के सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट का एक मामला सामने आया है जहा रविवार देर रात एक युवक ने मेडिकल थाना पुलिस को फोन कर बताया कि उसके जीजा की हत्या कर उसके परिवार वाले गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं, सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस शमशान घाट पहुंची, लेकिन तब तक शव पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
पुलिस ने श्मशान घाट पर मौजूद मृतक के परिवार वालों से बातचीत की तो जानकारी मिली कि मृतक के ज्यादा शराब पीने के चलते उसकी मौत हुई है। वहीं मृतक के साले का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित के ब्लॉक का रहने वाले 32 साल के गौरव की रविवार देर रात मौत हो गई। जिसके बाद गौरव के परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार करने के लिए उसे सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट लेकर पहुंचे तभी मेडिकल थाना पुलिस और डायल 112 को बुलंदशहर स्थित गांव मीरपुर के रहने वाले हिमांशु शर्मा ने फोन कर सूचना दी कि उसके जीजा गौरव की उसके परिवार वालों ने जहर देकर हत्या कर दी है, और गौरव के परिवार वाले गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट पहुंच गए हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस श्मशान घाट पहुंची। लेकिन तब तक गौरव के परिवार वाले उसकी चिता को दाग दे चुके थे और उसका शव जलकर राख हो चुका था।
जिसके बाद पुलिस ने मृतक गौरव के परिवार वालों से बात की तो जानकारी मिली कि गौरव की मौत ज्यादा शराब पीने के चलते हुई है। पुलिस ने मृतक के साले हिमांशु से बात की तो उसने जीजा को जहर देकर हत्या का आरोप लगा दिया, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और मृतक की पत्नी से जानकारी लेने का प्रयास कर रही है।