मेरठ में सोमवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद एक कैदी की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जेल प्रशासन के अनुसार बंदी को सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ा था। और उसका जेल परिसर स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान बंदी की मौत हो गई। जेल प्रशासन द्वारा सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस जेल पहुंची, पुलिस ने मृतक बंदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिवार वालों मे कोहराम मचा हुआ है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित समर गार्डन का रहने वाला रियाजुद्दीन उर्फ राजा जिला कारागार में कई मुकदमों में पिछले 6 महीने से जेल में बंद था। सोमवार की दोपहर अचानक रियाजुद्दीन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे में जेल परिसर में मोजूद अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जेल प्रशासन द्वारा हादसे की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं रियाजुद्दीन की मौत खबर मिलने के बाद उसके परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।
जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा का कहना है कि कैदी को दिल का दौरा पड़ गया था, जिसके बाद उसे जेल परिसर में स्थित अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया था। लेकिन उपचार के दौरान