मेरठ। मेडिकल कॉलेज में शनिवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किए जाने के संबंध में ओ.पी.डी में स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन चर्चा का आयोजन किया गया।
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ सीमा जैन के नेतृत्व में कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को उच्च रक्तचाप के मुख्य लक्षण जैसे सिर दर्द, चक्कर आना, दिखाई न देना, थकान रहना आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने उच्च रक्तचाप के रोकथाम और निदान के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी लोगों से साझा की।
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की सीनियर रेसिडेंट डॉ गार्गी पांडेय ने उच्च रक्तचाप के विषय पर चर्चा करते हुए आधुनिक जीवनशैली और तनाव को उच्च रक्तचाप का मुख्य कारण बताया। इसी क्रम में सूरजकुंड मेरठ के अर्बन हेल्थ केयर सेंटर में भी स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया। डॉ निहारिका वर्मा ने उच्च रक्तचाप को कैसे स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और योग से प्रबंधित किया जा सकता है के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मेडिकल कॉलेज मेरठ के मेडिकल एजुकेशन यूनिट में भी इस अवसर पर उच्च रक्तचाप से संबंधित विषय पर जूनियर रेजिडेंट के बीच उच्च रक्तचाप के इलाज की चर्चा का आयोजन कराया गया। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की डॉ दीपिका व डॉ अनीता ने उच्च रक्तचाप के कारण, लक्षण तथा बचाव के बारे में डिस्कशन किया।उक्त कार्यक्रम के आयोजन में डॉ सीमा जैन के साथ समस्त संकाय सदस्यों डॉ तनवीर बानो, डॉ संजीव व डॉ नीलम ने पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने तथा कार्यान्वित करने में सहयोग दिया। उक्त कार्यक्रम में विभाग के समस्त रेज़िडेंट, इंटर्न्स एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा जैन को बधाई दी एवं भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया।