मेरठ। ऋषभ एकेडमी स्कूल में चल रही ऋषभ क्रिकेट एकेडमी द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में क्रिकेट की योग्यता को ढूंढने के लिए ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में समर क्रिकेट कैंप का आयोजन 1 जून 2024 से 20 जून तक किया जा रहा है। ऋषभ एकेडमी के सचिव डॉक्टर संजय कुमार जैन ने बताया ऋषभ एकेडमी स्कूल में पहली बार समर क्रिकेट कोचिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट व प्रमाण पत्र के साथ आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। ऋषभ एकेडमी के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार ने बताया कि समर कैंप में सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 7 साल से 14 साल व 15 से 18 साल तक के क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
क्रिकेट कोच अत्तर अली ने बताया कैंप क्रिकेट प्रशिक्षण के साथ-साथ खिलाड़ियों को फिजिकल के साथ-साथ क्रिकेट मैचों का भी आयोजन किया जाएगा 20 दिन चलने वाले इस कैंप में खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आएगी। उन्हें समर कैंप के द्वारा ऋषभ क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण करने की अनुमति दी जाएगी। जिन खिलाड़ियों को कैंप में भाग लेना है। वह ऋषभ एकेडमी में संपर्क कर सकते हैं।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला