मेरठ में थाना टीपीनगर क्षेत्र के कमला नगर में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद ने उग्र रूप ले लिया। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई वही मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
आसपास के लोगो का आरोप है कि यहां एक पक्ष की ओर से आए भाजपा नेता ने दूसरे पक्ष के लोगो पर हमला कर दिया। हमले में दो लोग घायल हो गए । घायलों की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भाजपा नेता सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। टीपीनगर के कमला नगर में विपुल जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं। कुछ समय से विपुल का कार पार्किंग को लेकर पड़ोसी डा.अरुण सिंहल से विवाद चल रहा है।
रविवार को इसी को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। डा. अरुण सिंहल ने फोन करके विपुल जैन को घर से बुलाया और फिर उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि डा. अरुण ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया। जिसकी फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विपुल जैन ने हमलावरों की पहचान विक्की गुप्ता, ऋषभ, विकास गुप्ता सहित एक अज्ञात के रूप में की। विकास गुप्ता उर्फ बिल्लू भाजपा के अग्रसेन मंडल अध्यक्ष बताए जा रहे हैं। घटना से नाराज जैन समाज के लोगों ने भाजपा नेता ऋतुराज जैन से संपर्क कर नाराजगी जताई। इस दौरान विपुल जैन ने तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
वही थाना टीपी नगर प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। वही पीड़ित की दी तहरीर पर मारपीट करने और जान से मारने के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। घायल को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।