मेरठ के एसएसपी कार्यालय पर आज कुछ लोगो ने महिला की मौत के बाद हंगामा शुरू कर दिया। महिला के परिजनों का कहना है कि महिला की शादी थाना इंचौली में क्षेत्र के युवक से हुई जिसके बाद महिला को दहेज उत्पीड़न में परेशान किया गया और उसकी फांसी लगा कर हत्या कर दी गई जिसके बाद थाना ने इसकी शिकायत पर थाना इंचौली में मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई।
परतापुर थाना क्षेत्र के घाट से आये ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। आरोप है कि घाट निवासी राजेश की पुत्री अंशु की शादी इंचौली थाना क्षेत्र के कस्तले गांव में 3 वर्ष पूर्व अंकुश के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि अंकुश ओर उसके परिवार ने उनकी बेटी अंशु को फांसी लगा कर मार दिया। जिसकी शिकायत थाना इंचौली में कई गई। आरोपी अंकुश के खिलाफ इंचौली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। वही प्रदर्शन के दौरान म्रतक की माँ एसएसपी कार्यालय पर बेहोश हो गई जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने महिला को पानी पिलाया काफी देर बाद महिला को होश आया।
वही पूरे मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि मामले में मृतक महिला के पति अंकुश को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें जेठ,देवर,ओर सास के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। जांच के बाद इसमें अन्य धाराओं में आगे भी गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल जांच की जा रही है।