मेरठ। एक युवक को डिस्टेंस लर्निंग के जरिए एलएलबी कराने का झांसा देकर भतीजे और उसके दोस्त ने फर्जी मार्कशीट थमा दी। इसके बाद सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर भी 1.92 लाख रुपये ठग लिए। दिल्ली बार काउंसिल में पंजीकरण कराने के दौरान युवक को फर्जीवाड़े का पता चला। कोर्ट के आदेश पर मेडिकल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
जागृति विहार निवासी पवन कुमार ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2010 में उसका भतीजा जयदेवी नगर निवासी पुनीत अपने दोस्त अनुज उर्फ प्रिंस निवासी गुरुग्राम के साथ उनके पास आया। दोनों ने बताया कि अनुज जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में नौकरी करता है और डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से
एलएलबी करा सकता है। इन लोगों ने उससे फार्म भरवाया और कोर्स फीस के रूप में 60 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद उसके घर समय-समय पर पेपर व कॉपी भेजी गई। इन्हें लिखकर उसने अनुज को दे दिया। पेपर देने के बाद अनुज ने उसे मार्कशीट भी दी।
इसके बाद अनुज ने पवन कुमार से कहा कि वह दिल्ली बार काउंसिल में पंजीकरण = कराने पर किसी सरकारी कार्यालय के भी विभाग में उसकी नौकरी लगवा देगा। अनुज ने उससे 1.32 लाख रुपये फोन पर ऑनलाइन माध्यम से ले लिए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली बार काउंसिल में पंजीकरण के लिए आवेदन किया तो वहां पता चला कि उसकी डिग्री ही फर्जी है।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला