एक्सर देखा गया है कि अधिकारियों को उनके सख्त लहजे और सख्त कारवाई के लिए पहचाना जाता है लेकिन मेरठ में एक सीनियर आईएएस अफसर का अलग अंदाज देखने को मिला जोकि चर्चाओं में बना हुआ है । सीनियर आईएएस अफसर रिक्शे में सवार होकर शहर की गलियों में घूमती हुई नजर आईं । साथ ही साथ शहर की मशहूर जगहों का भी उन्होंने दौरा करने के दौरान ली गई तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली जोकि चर्चाओं में बनी हुई है ।
दरअसल , मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे मेरठ की गलियों में घूमने निकलीं । इस दौरान मेरठ मंडल कमिश्नर ने मेरठ की ऐतिहासिक जगहों का दौरा भी किया वो भी रिक्शे में सवार होकर । इस दौरान मेरठ मंडल कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे के साथ एमडीए वीसी आईएएस अभिषेक पांडेय भी मौजूद रहे ।
दोनों आईएएस अफसरों ने शहर के पुराने इलाकों को खूब निहारा । इस दौरान रिक्शे पर सवार होकर अफसरों का काफिला बिल्लेश्वरनाथ मंदिर , सदर चौक बाजार , सदर घंटाघर , कोतवाली घंटाघर , शाहघासा बाजार , सुभाष बाजार ऐतिहासिक अशोक की लाट , खैर नगर दावा बाजार , शाहपीर गेट सहित अलग-अलग जगहों को होता हुआ निकला । इस दौरान अफसरान ने मेरठ की मशहूर कचौड़ी जलेबी का नाश्ता भी किया । साथ ही साथ अफसरों ने मशहूर लस्सी का भी मज़ा लिया । अफसरों के रिक्शे पर सवार होकर शहर भर के दौरा करने की तस्वीरें खुद मेरठ मंडल कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है जोकि चर्चाओं में बनी हुई है ।