मेरठ की मानसी ने अपनी फिल्म से बढ़ाया देश का मान कास में मिला पुरुस्कार

मेरठ की मानसी ने अपनी फिल्म से बढ़ाया देश का मान कास में मिला पुरुस्कार

Share This Post

मेरठ की मानसी माहेश्वरी की एनिमेटेड फिल्म ‘बनीहुड’ ने 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में ला सिनेफ थर्ड प्राइज जीता है। 9 मिनट की इस फिल्म का प्रीमियर कांस में चलाया गया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।


ला सिनेफ का पहला पुरस्कार चिदानंद एस नाइक की भारतीय कन्नड़ फिल्म ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो ने ला’ को मिला। दूसरा कोलंबिया यूनिवर्सिटी के आसिया सेगालोविच की मूवी ‘आउट ऑफ द विडो थ्रू द वॉल’ और ग्रीस के ‘थेसालोनिकी’ को मिला।


कांस फिल्म फेस्टिवल में ये भारत की बड़ी जीत मानी जा रही है। भारतीय कन्नड़ फिल्म लोककथा पर आधारित है। इस मूवी को 15,000 यूरो का पुरस्कार मिला। दूसरी विजेता मूवी को 11,250 यूरो इनामी राशि मिली है। मानसी को 7500 यूरो पुरस्कार के रूप में मिले।


मानसी ने अपनी फिल्म को लेकर कहा- ‘बनीहुड’ एक हॉरर कॉमेडी है। इसमें मैंने जीवन की सच्चाई को दिखाया है। मैंने अपनी मां की सर्जरी के उस दौर की कहानी बताई, जो मुझसे छिपाई गई थी। उसी से प्रेरित होकर मैंने यह फिल्म बनाई। फिल्म यह समझने का प्रयास करती है कि लोगों को झूठ बोलने की जरूरत क्यों महसूस होती है?
मानसी ब्रिटेन के नेशनल फिल्म एंड टेलीविजन स्कूल (NFTS) से ग्रेजुएशन कर रही हैं। यहां एडमिशन लेने से पहले वह राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT), दिल्ली में निटवेअर डिजाइन की स्टूडेंट रही हैं। उसी दौरान उन्होंने फिल्म मेकिंग भी शुरू की और छोटी फिल्में बनाने लगीं।


उनकी शुरुआती पढ़ाई मेरठ से हुई। वह डीपीएस में 12वीं की टॉपर रही हैं। कोरोना के समय मानसी का झुकाव रचनात्मकता की तरफ हुआ। इसके बाद उन्होंने स्टॉप-मोशन एनिमेशन में पढ़ाई की। मानसी बताती हैं, NFTS में कुल 10 स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलता है। इनमें से मैं भी एक थी।


बनीहुड के सब्जेक्ट पर मानसी कहती हैं- इंसान को जिंदगी में कब और क्यों झूठ बोलना पड़ता है? ऐसे कौन से हालात होते हैं, जो उसे झूठ बोलने पर मजबूर करते हैं? उसी से रिलेटेड मूवी है। मूवी का सब्जेक्ट और एनिमेशन इफेक्ट ही इसके कांस में सिलेक्ट होने की बड़ी वजह है।


मानसी ने मूवी में ऐनिमेशन के सबसे पुराने रूप सेल ऐनिमेशन, बटर पेपर और फ्रॉस्टेड एसीटेट का इस्तेमाल किया। ताकि फिल्म को विंटेज लुक और फील दिया जा सके। यही वजह है, इसमें लिमिटेड कलर्स हैं। मानसी बचपन में कार्टून देखने की शौकीन थीं। अक्सर उनके भाई कहते थे, अगर तुम सिर्फ कार्टून ही देखोगी तो बड़ी कैसे हो पाओगी


शीलकुंज कॉलोनी की रहने वाली मानसी माहेश्वरी के पिता नितिन माहेश्वरी बिजनेसमैन हैं। मां मीना माहेश्वरी इंटीरियर डिजाइनर हैं। भाई नमित माहेश्वरी MBA कर रहा है।

Leave a Reply

More To Explore

तीन दिवसीय कार्यशाला ” Advance Techniques on molecular biology” का शुभारंभ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित माइक्रोबायोलॉजी डिपार्मेंट, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्मेंट एवं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यशाला जिसका शीर्षक एडवांस्ड टेक्निक्स इन मॉलेक्युलर बायोलॉजी का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। आज प्रथम सत्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने विभाग

Read More »

आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक

मेरठ में आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदया ने संबंधित अधिकारी को वैध

Read More »

एसटीएफ ओर दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

एसटीएफ ओर दिल्ली स्पेशल पुलिस टीम द्वारा कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शूटर अनस और असद को गिरफ्तार किया है। दोनों की गुरुवार सुबह दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल और मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स से मुठभेड़ हुई थी। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में दोनों बदमाशों को टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Read More »

गोकशी के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गोकश की मुठभेड़ हुई है। एक आरोपी मेहराजुद्दीन के पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ है। जबकि वकील नाम का दूसरा गोकश पकड़ा गया। वहीं सोनू नाम का तीसरा गोकश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो

Read More »

पेपर मिल में गत्ते का ढाक गिरने से युवक की मौत एक मजदूर घायल

मेरठ के गंगानगर थानाक्षेत्र स्थित एक पेपर मिल में गत्ते की ढांग के नीचे दबकर सुपरवाइजर की मौत हो गई। सुपरवाइजर मारूफ यहां 12 सालों से काम कर रहा था। अचानक हुई इस मौत से हड़कंप मच गया। वही इस दुर्धटना ने एक मजदूर भी घायल हुए है जिसको निजी

Read More »

पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में एक ओर आरोपी मोनू को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

मेरठ में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के एक और सदस्य की गिरफ्तारी की गई है। मेरठ STF ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। अब तक मेरठ एसटीएफ की टीम इस मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी

Read More »

ई रिक्शा चालक 5 लाख का कपड़ा लेकर हुआ फरार

मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र कपड़ा व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक ई-रिक्शा चालक करीब 5 लाख रुपए का कपड़ा लेकर फरार हो गया। कपड़ा मीशो कंपनी में डिलीवरी के लिए जा रहा था। कपड़े के मालिक ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ थाने पहुंचकर तहरीर दी है।

Read More »

पीड़ित महिला ने चौकी इंचार्ज पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप,ससुराल से पैसे लेकर कार्यवाही ना करने का आरोप

मेरठ में एक विवाहिता ने तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज पर ससुराल पक्ष से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। विवाहित मंगलवार को रोती हुई एसएसपी ऑफिस पहुंची विवाहिता ने अधिकारियों को चौकी पर हंगामे का एक वीडियो दिखाकर बताया कि चौकी इंचार्ज आरोपी पति को चौकी में बैठाकर साठगांठ कर रहा

Read More »

यूपी के मुख्यमंत्री की बोली ठोक दूंगा,मिट्टी में मिला दूंगा शोभा नही देती है : राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

मेरठ पहुचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा ठोक दूंगा, मिट्टी में मिला दूंगा जैसे शब्द प्रयोग किए जाते हैं। भाजपा का कभी लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं रहा,इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग करते

Read More »