मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मनचले का आतंक इतना बढ़ गया की मनचले ने फोन पर अश्लील बात न करने और अवैध संबंध न बनाने पर महिला के चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे डाली, महिला ने आरोपी मनचले की शिकायत पुलिस से की तो मनचले ने अपने भाई के साथ मिलकर महिला और उसके बेटे पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
वही घटना गांव मे लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपी की बहन यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है, जबकि उसकी मामा यूपी पुलिस में ही दरोगा है इसलिए थाना पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है।
मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि गांव का ही रहने वाला एक मनचला काफी समय से उसके फोन पर अश्लीलता कर रहा था महिला का कहना है कि काफी समय से आरोपी उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।
पीड़ित महिला ने आरोपी की शिकायत इंचौली थाना पुलिस से की तो आरोपी अपने भाई सहित अन्य के साथ लाठी डंडे और सरिया लेकर महिला के घर में घुस गया इस दौरान महिला और उसका बेटा घर में मौजूद था। आरोपी मनचले ने अपने भाई और अन्य के साथ मिलकर मां बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया।
आरोपियों के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि उसके बेटे ने किसी तरह अपनी जान बचाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
महिला के बेटे ने बताया कि आरोपी की काफी समय से शिकायत की जा रही है लेकिन पुलिस आरोपी मनचले के खिलाफ इसलिए कार्यवाही नहीं कर रही क्योंकि आरोपी का मामा यूपी पुलिस में दरोगा है जबकि उसकी बहन कांस्टेबल के पद पर तैनात है।
इंचौली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोप निराधार है, थाना प्रभारी नहीं बताया कि आरोपी के रिश्तेदार किसी भी पोस्ट पर तैनात क्यों ना हो आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। अराजकता करने की किसी को छूट नहीं है, उन्होंने बताया महिला द्वारा मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है।