मेरठ। गुरुवार केा राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से ‘क्वालिटी केयर इन इमरजेंसी’ विषय पर आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शानदार समापन हो गया | समापन समारोह में शानदार चिकित्सकीय सेवाओं इमरजेंसी में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की जान बचाने अहम भूमिका निभाने वाले 156 नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रोफेशनल्स को समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रति कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी के ऑफिशियल ट्रेनर डा. नीरज धर जुयाल एवं डीन नर्सिंग डा. एना एरिक ब्राउन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
श्री वैंकटेश्वरा संस्थान के डा. सी.वी. रमन सभागार में चार दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रति कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि/ वक्ता रेडक्रॉस सोसायटी ऑफ इंडिया के ऑफिशियल ट्रेनर डा. नीरज धर जुयाल, नर्सिंग डीन डा. एना एरिक ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया ।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि/ वक्ता डा. नीरज धर जुयाल ने कहा कि आज प्रशिक्षित नर्सिंग प्रोफेशनल्स की गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं प्रभावी केयर के बल पर देश भर में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना, आकस्मिक चोट एवं ‘एक्यूट हार्ट फेल’ जैसी गंभीर घटनाओं से होने वाली 10 लाख से अधिक मौतों को काफी हद तक रोकने में सफलता मिली है | आज भारतवर्ष के प्रशिक्षित नर्सिंग/ पैरामेडिकल प्रोफेशनल्स पूरी दुनिया में प्रभावी रूप से स्वास्थ्य सेवाओं की बागडोर सम्भाल रहे है ।
समापन समारोह के इस अवसर पर डीन नर्सिंग डा. एना एरिक ब्राउन, डा. मनीष शर्मा, डा. वाल्टर, डा. मंजरी राणा, अनुषा कर्णवाल, नीमा, पूजा सिंह, सिमरन प्रीत कौर, सुमनदीप कौर आदि लोग उपस्थित रहे है।