मेरठ में एक युवक पर पिटबुल डॉग ने हमलाकर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिटबुल ने युवक का हाथ करीब पांच मिनट तक अपने जबड़े में दबाए रखा। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचाया। ओर प्राथमिक उपचार के बाद एंटी रेबीज सीरम इंजेक्शन लगवाने के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने डॉग के मालिक के घर दबिश दी। पुलिस के पहुंचने से पहले कुत्ता स्वामी पिटबुल के साथ फरार हो गया।
मेरठ में गुरुवार को ईश्वरचंद का बीस वर्षीय बेटा दीपक शर्मा कहीं जा रहे थे, रास्ते में पिटबुल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। पिटबुल ने दीपक के दाएं हाथ को पकड़ लिया। चीख सुनकर ग्रामीण व कुत्ते का मालिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी मशक्कत कर दीपक को बचाया। दीपक के भाई सचिन ने आरोपित पिटबुल मालिक के खिलाफ तहरीर दी है।
पीड़ित ने बताया कि यह कुत्ता आयुष का है। थाना प्रभारी प्रजंत त्यागी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई है। एसडीएम कमल किशोर देशभूषण कंडारकर का कहना है कि नगर निगम से बात करके प्रतिबंधित प्रजाति के कुत्ते पिटबुल कुत्ते को जब्त कराया जाएगा।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला