मेरठ में मंगलवार की रात सवुमिंग के लिये गये मासूम बच्चो के सामने उनके पिता की बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुरुवार की दोपहर इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी के ऊपर हत्या,लूट,के 8 केस दर्ज है। वही एक आरोपी पुलिस की पहले से ही गिरफ्त में है जिसको जेल भेजा जा चुका है।
4 जून की रात्रि में सवुमिंग पुल में अरशद की बिलाल ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसकी सीसीटीवी कैमरे में फुटेज कैद हो गई थी। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा था। कि अरशद अपने दो बेटियों ओर एक बेटे के साथ सवुमिंग पुल में नहाने के लिए वहां मौजूद था। तभी कुछ लोग वहां आते है और कुछ कहा सुनी के बाद अरशद की एक युवक कनपटी पर बंदूक लगा कर गोली मार देता है। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो जाती है। इस प्रकरण में 5 लोगो के खिलाफ 302 में मुकदमा लिखा जाता है जिसमे एक आरोपी दिलशाद को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज देती है वही मुख्य आरोपी बिलाल की तलाश जारी थी।
आज दोपहर बिलाल पुलिस को चखमा देकर कही भागने की फिराक में था। जिसकी थाना लोहियानगर पुलिस को जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मुख्यारोपी बिलाल की घेराबंदी की जिसके चलते हापुड़ रॉड के चितोड़ी गाँव की पुलिया के पास पुलिस ने आरोपी को रोकना चाहा लेकिन अरोपी भागने लगा। वही पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी बिलाल के पैर में गोली लगी जिसमे आरोपी घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस ने आरोपी को किसी तरह पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को मुठभेड़ के दौरान आरोप बिलाल के पास से एक तमंचा ओर कारतूस एक स्कूटी बरामद की है। बताया जा रहा है कि आरोपी बिलाल पर थाना नोचन्दी समेत अन्य थानों में 8 कैस दर्ज है। जिसमे मर्डर से लेकर लूट शामिल है।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि 4 जून को अरशद नाम के युवक की बिलाल ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसकी सीसीटीवी फुटेज से मुख्यारोपी बिलाल ओर उसके साथी दिलशाद की पहचान की जा चुकी थी। आरोपी के साथी दिलशाद को पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी बिलाल की पुलिस तलक्ष कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलाल कही भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही चितोड़ी गाँव की पुलिया के पास पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिलाल पर पहले भी हत्या और लूट में 8 मुकदमे दर्ज है। पुलिस एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बिलाल के पास से एक पिस्टल,कारतूस, एक स्कूटी बरामद की है। बिलाल को उपचार के दौरान जेल भेज दिया जायेगा।