मेरठ शहर के एक कार शोरूम के मैनेजर और कर्मचारियों पर कार कार की बुकिंग के नाम पर किसान से ठगी करने का आरोप लगा है। शुक्रवार को भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने कार शोरूम के बाहर धरना दे दिया ओर शोरूम के सामने भट्टी लगाने की तैयारी करने लगे। जानकारी मिलने के बाद थाना लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत कराई। इस दौरान मैनेजर ने जल्द रुपए लौटाने का आश्वासन दिया, तब कही जाकर मामला शांत हुआ।
किठौर थाना क्षेत्र स्थित गांव नंगलामल निवासी साबिर ने बताया कि उन्होंने बेगमपुल रोड स्थित तान्या ऑटोमोबाइल के शोरूम पर एक कार बुक कराई थी। कार की बुकिंग के नाम पर उसने शोरूम के मैनेजर असलम को डेढ़ लाख रुपए दिए थे। आरोप है कि करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी न तो गाड़ी मिली और न ही उसकी रकम लोटाई जा रही है। साबिर ने बताया कि 15 दिन पहले शोरूम के कर्मचारियों ने मैनेजर द्वारा दी गई रसीदों को फर्जी बताते हुए मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया था।
इस दौरान हंगामा हुआ तो शोरूम मैनेजर ने साबिर को जल्द कार की डिलीवरी करने का आश्वासन दिया था। साबिर ने बताया कि वह कार के लिए शोरूम के चक्कर काटकर थक चुका है। साबिर शुक्रवार को भाकियू भानु के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह तोमर और दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ शोरूम पर पहुंचा। किसान शोरूम के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए और जमकर हंगामा कर दिया। किसानों ने शोरूम के सामने भट्टी चढ़ाकर खाना बनाने और अनिश्चितकालीन के धरने का ऐलान कर दिया।
किसानों द्वारा हंगामे की जानकारी मिलने पर थाना लालकुर्ती पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों से बात करने के बाद शोरूम के कर्मचारियों और किसानों को आमने-सामने बैठा दिया। इस दौरान शोरूम के मैनेजर ने जल्द कार की डिलीवरी देने या रुपए लौटाने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद किसान शांत हो गए। वहीं किसान नेता ने कहा, अगर जल्द कार की डिलीवरी नहीं दी गई तो वह अनिश्चितकाल धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
वही थाना लालकुर्ती प्रभारी इंदु कुमारी का कहना है कि दोनो पक्षो की बैठाकर बातचीत करा दी गई है। शोरूम के मैनेजर ने किसान के वैसे जल्द लौटाने की बात कही है यदि समय पर पैसे नही लताये जाते है तो पुलिस द्वारा शोरूम मालिक के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।