मेरठ पुलिस ने दिन में रेकी कर रात में चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की आधा दर्जन से अधिक घटनाओं का खुलासा किया है। गिरोह के दो सदस्य पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए आरोपित दिन में बंद पड़े मकानों और फ्लैटो की रेकी कर रात में चोरी की वारदात करते हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी के सोने, चांदी की ज्वैलरी व चोरी के माल के 32100/- रुपये ओर चोरी करने में काम आने वाले उपकरण बरामद किये हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मेरठ पुलिस को मिली इस कामयाबी के बारे में जानकारी देते बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम थाना जहाँगीरपुरी दिल्ली निवासी मुगलेशुर, मुर्रहमान उर्फ मुस्तफा, फिरोज, शेख इस्माइल व आमिर हैं। इऩमें मुगलेशुर, मुर्रहमान उर्फ मुस्तफा पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए हैं। ये लोग बंगलादेशी है जो दिल्ली में आकर रह रहे थे और चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। इऩके खिलाफ थाना टीपीनगर मेरठ में मु0अ0सं0 173/2024 धारा 457/380/411/307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार जनपद में थाना कंकरखेड़ा, टीपीनगर, पल्लवपुरम तथा थाना परतापुर क्षेत्र में एक अज्ञात गैंग के द्वारा बन्द पडे फ्लैट/ ओर घरों में लगातार हो रही घटना कारित की जा रही थी। जिस संबंध में उपरोक्त सभी थानो पर तहरीर के आधार पर थाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गए। स्वॉट टीम द्वारा आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तथा व इलेक्ट्रोनिक सर्विलान्स की सहायता से उक्त गैंग को ट्रैस किया गया। इसी क्रम में आज तड़के प्रभारी स्वॉट टीम व थाना टीपीनगर प्रभारी मेरठ को मुखबिर खास से सूचना मिली कि उक्त घटना को कारित करने वाले बदमाश आज पुनः कोई घटना करने की फिराक में थाना टीपीनगर क्षेत्र में एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार में अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं।
इस सूचना पर प्रभारी स्वॉट टीम मय टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना टीपीनगर जितेन्द्र कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम तत्काल बागपत रोड पर चेकिंग करने लगी । तभी उक्त कार तेज गति से आ रही थी तो समस्त पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को रोकने का प्रयास किया बदमाशों द्वारा गाड़ी को मोड़कर भागने लगे स्वॉट टीम मेरठ व थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा खुद को घिरता देख एपेक्स ग्राउंड में अपनी गाड़ी को मोड दिया,जो मिट्टी के टीले से टकराकर रुक गयी और बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे स्वॉट टीम और थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा सभी बदमाशों का दौड़कर पीछा किया गया तो और रुकने की चेतावनी दी गयी पर नही रुके और दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेजं में घुस कर अपने आप को बचाते हुए फायरिंग की गयी जिसमें 02 बदमाश घायए हो गए ओर 03 अन्य बदमाशों को मौके से ही पकड़ लिया गया ।
एसपी सिटी ने बताया कि पकडे गये आरोपियों से पूछताछ की गयी पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने अपने जुर्म को कुबूल करते हुए बताया कि हम लोग अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों व जनपदों में बन्द पडे घरो ओर फ्लैटों को निशाना बनाकर रैकी करके उनके घरो में रखे नगदी व जेवरात को मौका पाकर चोरी करते थे तथा करीब 01 माह से रात्रि में हमने मेरठ मुरादाबाद में घरों ओर फ्लैटों में कटर का प्रयोग करके घर का ताला,कुंडा काटकर घर में घुसकर चोरी की घटना को अन्जाम देते थे तथा चोरी किये गये माल सोने-चांदी के आभूषणों को यूनिस और राजराम नि0 दिल्ली को बेच देते थे । उन्होंने बताया कि ये आरोपी शातिर किस्म के आपराधी है जो मौका पाकर घरो में चोरी जैसे संगीन अपराध कारित करते है, जो पूर्व मे भी गाजियाबाद दिल्ली व राजस्थान राज्य से जेल जा चुके है। जिनको पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जायेगा।