मेरठ में मंगलवार तड़के 4 बजे बड़ा हादसा हो गया है। यहां खरखौदा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार इको कार जाकर घुस गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं। मृतकों में पीलीभीत निवासी 2 सगे भाई थे। मृतक कार ड्राइवर बरेली का रहने वाला था।
हादसा मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर खरखौदा में गांव धानोटा के पास हुआ है। हादसे में 3 लोगो की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल है जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भज दिया है।
बताया जा रहा है कि मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव धानोटा के सामने सड़क किनारे एक खराब ट्रक खड़ा था। तड़के करीब 4 बजे पीलीभीत से चंडीगढ़ जा रही सवारी से लदी एक कार ट्रक में घुस गई। हादसे में कार चालक जुनैद (22) वर्षीय निवासी नवाबगंज बरेली की मौत हो गई। वहीं, कार सवार दो भाई अनिल कश्यप (28) वर्षीय और सुनील कश्यप (20) वर्षीय निवासी लखा खारा, थाना गजरौला पीलीभीत की भी मौत हुई है।
लखा खारा निवासी प्रदीप, प्रेमपाल, श्यामू मिश्रा, सूरजपाल और आनंदपाल निवासी मुरैना थाना देवरिया, अनिल निवासी सुहादा गजरौला, हरिओम निवासी पुरैना थाना देवरिया गंभीर रूप से घायल हैं। सभी कार सवार धान की रोपाई के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे। हादसा इतना भयावह था कि खड़े ट्रक में घुसी ईको कार पूरी तरह डैमेज हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे बुरी तरह फंसे कार को निकाला। सभी घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने सभी के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। घर के लोग मेरठ के लिए रवाना हुए।
एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि सुबह सवेरे 4 बजे के आसपास ये हादसा हुआ है हादसे में 3 लोगो की मौत हुई है और 7 लोग घायल है। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। ये लोग पीलीभीत के है जो पंजाब मजदूरी के लिये जा रहे थे। जिनका हादसे के दौरान मौत हो गई है। सभी के परिवार के लोगो को सूचना दी जा चुकी है।